पूर्वी क्षेत्र में बिजली उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़ा, अन्य में गिरावट

By भाषा | Updated: October 17, 2021 18:13 IST2021-10-17T18:13:13+5:302021-10-17T18:13:13+5:30

Electricity generation increased by eight percent in eastern region, decline in others | पूर्वी क्षेत्र में बिजली उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़ा, अन्य में गिरावट

पूर्वी क्षेत्र में बिजली उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़ा, अन्य में गिरावट

कोलकाता, 17 अक्टूबर केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में 13 अक्टूबर तक पूर्वी क्षेत्र में बिजली उत्पादन 8.48 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जबकि इस दौरान अन्य क्षेत्रों में लगभग पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में अखिल भारतीय ताप बिजली उत्पादन 3.64 प्रतिशत घट गया, जबकि कुल उत्पादन में 2.92 प्रतिशत की कमी हुई।

पूर्वी क्षेत्र में 13 अक्टूबर तक ताप बिजली उत्पादन 9.54 प्रतिशत बढ़ा, जबकि पन बिजली के उत्पादन में लगभग एक प्रतिशत की वृद्धि हुई। गौरतलब है कि इस दौरान देश के कुछ हिस्से कोयले की कम आपूर्ति के चलते बिजली संकट से जूझ रहे थे।

उत्तरी क्षेत्र में इस दौरान कुल उत्पादन 5.10 प्रतिशत घट गया, जबकि ताप बिजली में 6.45 प्रतिशत की कमी हुई।

समीक्षाधीन अवधि के दौरान उत्तरी क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा से बिजली उत्पादन तीन प्रतिशत बढ़ा।

आंकड़ों के मुताबिक 13 अक्टूबर तक पश्चिमी क्षेत्र में बिजली उत्पादन 5.06 प्रतिशत घटा, जबकि दक्षिणी क्षेत्र में 5.10 प्रतिशत की गिरावट आई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity generation increased by eight percent in eastern region, decline in others

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे