दिल्ली में बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर, पिछले साल के मुकाबले 6.25 फीसदी अधिक: सीएसआई

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 12, 2018 11:04 PM2018-06-12T23:04:14+5:302018-06-12T23:04:14+5:30

दिल्ली में बिजली की मांग जून महीने में रिकॉर्ड 6,934 मेगावाट पर पहुंच गयी। यह पिछले साल के मुकाबले 6.25 प्रतिशत अधिक है।

Electricity demand in Delhi reached at record level, 6.25 percent higher than last year: CSI | दिल्ली में बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर, पिछले साल के मुकाबले 6.25 फीसदी अधिक: सीएसआई

दिल्ली में बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर, पिछले साल के मुकाबले 6.25 फीसदी अधिक: सीएसआई

नई दिल्ली, 12 जून। दिल्ली में बिजली की मांग जून महीने में रिकॉर्ड 6,934 मेगावाट पर पहुंच गयी। यह पिछले साल के मुकाबले 6.25 प्रतिशत अधिक है। पर्यावरण संगठन सेंटर फार साइंस एंड एनवायरोमेंट (सीएसई) ने मगलवार को जानकारी देते हुए यह बात कही। 

बिजली की सर्वाधिक मांग आठ जून को दोपहर 3.28 पर रिकार्ड की गई। सीएसई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि छह जून 2017 को मांग 6,526 मेगावाट थी। 

संगठन ने अपने विश्लेषण में कहा कि दिल्ली में इस साल एक जून से चार बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई जब 2017 के रिकार्ड मांग से बिजली की मांग ऊपर पहुंची। जबकि मौसम का यह सबसे गर्म दिन नहीं है। 

सीएसई ने दिल्ली सरकार से सभी इमारतों में परिचालन दक्षता में सुधार लाने के लिये अनिवार्य ऊर्जा आडिट और खपत के आधार पर प्रभावी कीमत प्रणाली पेश करने की सिफारिश की है। 

Web Title: Electricity demand in Delhi reached at record level, 6.25 percent higher than last year: CSI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे