ओडिशा में बिजली 30 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई

By भाषा | Updated: March 27, 2021 21:16 IST2021-03-27T21:16:34+5:302021-03-27T21:16:34+5:30

Electricity becomes costlier by 30 paise in Odisha | ओडिशा में बिजली 30 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई

ओडिशा में बिजली 30 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई

भुवनेश्वर, 27 मार्च ओडिशा बिजली नियामक आयोग (ओईआरसी) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राज्य में बिजली की दरों में 30 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की घोषणा की है।

ओईआरसी के सचिव प्रियव्रत पटनायक ने कहा कि खुदरा बिजली दरों में वृद्धि करीब 5.6 प्रतिशत होगी। उन्होंने कहा कि बीपीएल तथा सिंचाई उपभोक्ताओं के लिए दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पटनायक ने बताया कि नयी दरें चार अप्रैल से लागू होंगी।

पटनायक ने कहा कि मासिक न्यूनतम निश्चित शुल्क, मांग बदलाव और मीटर के किराये में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

सचिव ने कहा कि राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न श्रेणियों में बिजली की दर में 30 पैसे प्रति यूनिट या 5.6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Electricity becomes costlier by 30 paise in Odisha

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे