एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया दिसंबर तक पूरा करने का प्रयास: सचिव

By भाषा | Updated: November 24, 2021 16:45 IST2021-11-24T16:45:33+5:302021-11-24T16:45:33+5:30

Efforts are being made to complete the disinvestment process of Air India by December: Secretary | एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया दिसंबर तक पूरा करने का प्रयास: सचिव

एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया दिसंबर तक पूरा करने का प्रयास: सचिव

नयी दिल्ली, 24 नवंबर सरकार अपने स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक पूरा करने की कोशिश कर रही है।

नागर विमानन सचिव राजीव बंसल ने बुधवार को कहा कि इस साल के अंत तक एयर इंडिया का नियंत्रण टाटा समूह को सौंपने की प्रक्रिया पूरी करने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। बंसल एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक भी हैं।

टाटा समूह की कंपनी टालेस प्राइवेट लिमिटेड ने एयर इंडिया के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई थी। गत 25 अक्टूबर को सरकार ने टाटा समूह की शीर्ष कंपनी टाटा संस के साथ हिस्सेदारी खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। करीब 18,200 करोड़ रुपये के इस सौदे से सरकार को 2,700 करोड़ रुपये की नकदी मिलेगी। वहीं टाटा एयर इंडिया का 15,300 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज भी लेगी।

एयर इंडिया के साथ ही टाटा समूह को किफायती विमान सेवा एयर इंडिया एक्सप्रेस और संयुक्त उद्यम एआईएसएटीएस में एयर इंडिया की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी भी मिलेगी।

बंसल ने कहा कि एयर इंडिया लगातार नुकसान में चल रही थी और इसका मासिक घाटा 600 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गया था। एयर इंडिया के बेड़े में 27 बोइंग 737 समेत 43 विमान हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि एयर इंडिया के विनिवेश से देश के विमानन क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी। गत 31 अगस्त को इस एयरलाइन पर कुल 61,562 करोड़ रुपये का कर्ज था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Efforts are being made to complete the disinvestment process of Air India by December: Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे