एडलवेइस वेल्थ का प्री-आईपीओ पीई फंड के जरिए एक अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य
By भाषा | Updated: August 12, 2021 21:58 IST2021-08-12T21:58:38+5:302021-08-12T21:58:38+5:30

एडलवेइस वेल्थ का प्री-आईपीओ पीई फंड के जरिए एक अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य
मुंबई, 12 अगस्त एडलवेइस वेल्थ मैनेजमेंट ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसका प्री-आईपीओ और निजी इक्विटी (पीई) फंड के जरिए एक अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य है।
इस साल मार्च में 'एडलवेइस क्रॉसओवर अपॉर्चुनिटीज फंड' पेश करने वाली कंपनी पहले ही इसकी पहली तीन श्रृंखलाओं में 50 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने इसी रणनीति के तहत 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लक्ष्य के साथ 'सीरीज 3ए' शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने कहा कि उसकी 'क्रॉसओवर' रणनीति जारी रहेगी और इसके तहत एक अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए अगले 12 से 18 महीने में कई फंड पेश किए जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।