PNB घोटाला: नीरव मोदी के दिल्ली, मुंबई और सूरत के पांच ठिकानों पर इडी का छापा

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 19, 2018 01:43 PM2018-02-19T13:43:08+5:302018-02-19T13:50:09+5:30

जिन ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा उनमें सूरत के तीन, दिल्ली का एक और मुंबई स्थित नीरव मोदी का निवास भी शामिल है।

ED raids underway at 5 locations 3 in Surat, 1 in Delhi and Nirav Modi's Mumbai residence | PNB घोटाला: नीरव मोदी के दिल्ली, मुंबई और सूरत के पांच ठिकानों पर इडी का छापा

PNB घोटाला: नीरव मोदी के दिल्ली, मुंबई और सूरत के पांच ठिकानों पर इडी का छापा

नई दिल्ली, 19 फरवरी। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी के कुल पांच ठिकानों पर सोमवार को छापा माला। जिन ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा उनमें सूरत के तीन, दिल्ली का एक और मुंबई स्थित नीरव मोदी का निवास भी शामिल है। इन सभी ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी है। इसके अलावा औरंगाबाद में एक, पूणे में दो और ठाणें में तीन जगह मारे गए छापों में जांच चल रही है।

बता दें कि इससे पहले रविवार को ईडी ने पीएनबी घोटाले के मामले में देश के 15 शहरों में 45 जगहों पर छापा मारा। इनमें बेंगलुरु में 10, दिल्ली में सात, कोलकाता और मुंबई में पांच-पांच, चंडीगढ़ और हैदराबाद में चार-चार, पटना और लखनऊ में तीन, अहमदाबाद में दो और चेन्नई व गुवाहाटी में एक-एक जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की थी। 


 

 

ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि गोवा, जयपुर, श्रीनगर और जालंधर में भी इस मामले में छापेमारी की गई है, लेकिन जगहों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। दिल्ली में ईडी ने साकेत स्थित एमजीएफ मॉल में गीतांजलि के काउंटर, वसंत कुंज में एंबियंस मॉल, जनकपुरी में गीतांजलि काउंटर शॉपर्स स्टॉप, रजौरी गार्डेन में आरक्यूब, रीगल ज्वेलर्स और द्वारका सेक्टर-11 व रोहिणी में गीतांजलि स्टोर की तलाशी ली।

इससे पहले, ईडी ने शुक्रवार और शनिवार को भी 11,300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में देशभर में कुल 35 और 21 ठिकानों पर छापेमारी कर 5,674 करोड़ रुपये मूल्य का हीरा, सोना व जेवरात जब्त किए। अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मुंबई स्थित उसकी कंपनी डायमंड आर यूएस, सोलर एक्सपोर्ट्स और स्टेलर डायमंड्स के कथित फर्जीवाड़े के उजागर होने पर गुरुवार को ईडी ने धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत प्रथम जांच रपट (एफआईआर) दर्ज कर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई नीरव मोदी के खिलाफ 6,498 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा बुधवार को दर्ज एफआईआर के आधार पर की गई है।

Web Title: ED raids underway at 5 locations 3 in Surat, 1 in Delhi and Nirav Modi's Mumbai residence

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे