ईडी ने 6,380 करोड़ रुपये के चिटफंड धोखाधड़ी मामले में तीन को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: December 23, 2020 14:45 IST2020-12-23T14:45:36+5:302020-12-23T14:45:36+5:30

ED arrested three in Rs 6,380 crore chit fund fraud case | ईडी ने 6,380 करोड़ रुपये के चिटफंड धोखाधड़ी मामले में तीन को गिरफ्तार किया

ईडी ने 6,380 करोड़ रुपये के चिटफंड धोखाधड़ी मामले में तीन को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर प्रवर्तन निदेशालय ने 6,300 करोड़ रुपये से अधिक के कथित पोंजी या चिट फंड धोखाधड़ी मामले में दक्षिण भारत की एक कंपनी के तीन प्रवर्तकों को धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जांच एजेंसी ने बुधवार को कहा कि इस मामले में विभिन्न राज्यों के लाखों निवेशकों को धोखा दिया गया।

गिरफ्तार किए गए तीन व्यक्ति- अवा वेंकट राम राव, अवा वेंकट एस नारायण राव और अवा हेमा सुंदर वर प्रसाद हैं और तीनों एग्री गोल्ड ग्रुप के प्रवर्तक हैं।

ईडी ने कहा कि इन्हें धन शोधन में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

तीनों आरोपियों को मंगलवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया और हैदराबाद की एक विशेष अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED arrested three in Rs 6,380 crore chit fund fraud case

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे