‘संकट’ में अर्थव्यवस्था, नौ माह के निचले स्तर पर रुपया, 72.39 प्रति डॉलर, निवेशकों की बाजार हैसियत 2.55 लाख करोड़ ‘डूबे’

By भाषा | Published: September 3, 2019 06:59 PM2019-09-03T18:59:51+5:302019-09-03T18:59:51+5:30

सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के निराशाजनक आंकड़ों, बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर सुस्त पड़ने और वाहन कंपनियों की अगस्त माह की बिक्री में दस प्रतिशत से अधिक की गिरावट से निवेशकों ने मंगलवार को घबराहटपूर्ण बिकवाली की जिससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 770 अंक नीचे आ गया। निफ्टी भी 225 अंक टूटकर बंद हुआ।

Economy in 'crisis', rupee at a nine-month low, 72.39 per dollar, 2.55 lakh crore 'market' of investors | ‘संकट’ में अर्थव्यवस्था, नौ माह के निचले स्तर पर रुपया, 72.39 प्रति डॉलर, निवेशकों की बाजार हैसियत 2.55 लाख करोड़ ‘डूबे’

आर्थिक संकट और व्यापार युद्ध को लेकर चिंता के बीच निवेशकों की धारणा बुरी तरह प्रभावित।

Highlightsसेंसेक्स और निफ्टी में यह करीब 11 माह की एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।बिकवाली का दौर चलने से निवेशकों की बाजार हैसियत 2.55 लाख करोड़ रुपये घट गई।

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अप्रिय खबरों का सिलसिला जारी रहने से मंगलवार को शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दो प्रतिशत से अधिक टूट गए।

अंतर बैंक विदेशी विनियम बाजार में रुपया भी 97 पैसे की गिरावट के साथ 72.39 प्रति डॉलर के अपने नौ माह के निचले स्तर पर आ गया। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के निराशाजनक आंकड़ों, बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर सुस्त पड़ने और वाहन कंपनियों की अगस्त माह की बिक्री में दस प्रतिशत से अधिक की गिरावट से निवेशकों ने मंगलवार को घबराहटपूर्ण बिकवाली की जिससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 770 अंक नीचे आ गया। निफ्टी भी 225 अंक टूटकर बंद हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी में यह करीब 11 माह की एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। बिकवाली का दौर चलने से निवेशकों की बाजार हैसियत 2.55 लाख करोड़ रुपये घट गई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान 867 अंक तक नीचे आने के बाद अंत में 769.88 अंक यानी 2.06 प्रतिशत के नुकसान से 36,562.91 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.35 अंक या 2.04 प्रतिशत के नुकसान से 10,797.90 अंक रह गया।

आर्थिक संकट और व्यापार युद्ध को लेकर चिंता के बीच निवेशकों की धारणा बुरी तरह प्रभावित

शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट के बीच मंगलवार को निवेशकों की बाजार हैसियत 2.55 लाख करोड़ रुपये ‘डूब’ गई। आर्थिक संकट और व्यापार युद्ध को लेकर चिंता के बीच निवेशकों की धारणा बुरी तरह प्रभावित हुई है।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 769.88 अंक या 2.06 प्रतिशत के नुकसान से 36,562.91 अंक पर आ गया। शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट से मंगलवार को बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,55,585.56 करोड़ रुपये घटकर 1,38,42,866.10 करोड़ रुपये रह गया।

एक्सिस सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण ठुकराल ने कहा कि बाजार ने वाहन बिक्री के कमजोर आंकड़ों, जीडीपी की सुस्त रफ्तार पर प्रतिक्रिया दी है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ता गहरा गई है और मौद्रिक और वित्तीय मोर्चे पर तत्काल उपाय करने की जरूरत है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में नुकसान रहा। बीएसई में 1,613 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 817 में लाभ रहा। 178 शेयर अपने पूर्वस्तर पर कायम रहे। मंगलवार को कारोबार के दौरान करीब 200 शेयरों अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए।

सोना 538 रुपये के उछाल से 38,987 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद

बहुमूल्य धातुओं में वैश्विक स्तर पर तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 538 रुपये उछल कर 38,987 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। आंकड़ों के अनुसार चांदी की कीमतों में भी तेजी का रुख रहा यह 1,080 रुपये चमक कर 47,960 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

बाजार सूत्रों के अनुसार स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ओर से कमजोर मांग थी अन्यथा वैश्विक बाजारों ने सोने के बाजार में उछाल और अधिक हो सकता था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस), तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका और चीन के बीच व्यापार में नये आयात शुल्क एक सितंबर से प्रभावी होने से दोनों के बीच व्यापार वार्ता को लेकर अनिश्चितताएं बढ़ गयी हैं।

इससे वैश्विक बाजार में मंगलवार को सोने के भाव में तेजी दिखी।’’ सोमवार को सोने का भाव 38,449 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 46,880 रुपये प्रति किग्रा था। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1,530 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 18.50 डॉलर प्रति औंस था।

उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोने में सुबह का नुकसान दिन में बराबर हो गया और बाजार बंद होने के समय भाव चढ़ कर 1,530 डॉलर प्रति औंस हो गया।’’ बैंकों और आयातकों की मजबूत डॉलर मांग के बीच घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत को देखते हुए मंगलवार को आरंभिक कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 67 पैसे लुढ़ककर 72.09 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। गहराते आर्थिक संकट से निवेशकों की आशंका बढ़ने और वैश्विक व्यापार युद्ध भड़कने की संभावनाओं के बीच 30 शेयरों पर आधरित बंबई शेयर सूचकांक में 770 अंकों की गिरावट आई। 

Web Title: Economy in 'crisis', rupee at a nine-month low, 72.39 per dollar, 2.55 lakh crore 'market' of investors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे