पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दहाई अंक में होगी: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: July 15, 2021 18:12 IST2021-07-15T18:12:41+5:302021-07-15T18:12:41+5:30

Economic growth to be in double digits in first quarter: Report | पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दहाई अंक में होगी: रिपोर्ट

पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दहाई अंक में होगी: रिपोर्ट

मुंबई, 15 जुलाई रेटिंग एजेंसी इक्रा की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बाद राज्यों द्वारा स्थानीय प्रतिबंधों को हटाने के चलते आर्थिक सुधार ने गति पकड़ी है, लेकिन यह अभी भी 2019 के स्तर से पीछे है।

रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था 2020-21 के निचले आधार के मुकाबले अप्रैल-जून 2021 के दौरान दहाई अंक में बढ़ेगी, लेकिन अभी भी यह वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में देखे गए स्तर से कम रहेगी।

इक्रा ने रिपोर्ट में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में वास्तविक जीडीपी वर्ष दर वर्ष आधार पर दो अंकों में वृद्धि हासिल करेगी, हालांकि यह वित्त वर्ष 2019-20 के स्तर से पीछे रहेगी।’’

देशव्यापी लॉकडाउन के चलते वित्त वर्ष 2019-20 की जून तिमाही में जीडीपी में 23.7 प्रतिशत की कमी हुई थी और इसके चलते पूरे वित्त वर्ष के दौरान 7.3 प्रतिशत संकुचन हुआ।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि राज्यों द्वारा प्रतिबंधों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के बाद आर्थिक गतिविधियों में सुधार हुआ है।

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि मई 2021 के मुकाबले जून 2021 में 15 उच्च आवृत्ति संकेतकों में से 13 का प्रदर्शन वर्ष-दर-वर्ष आधार पर समान है।

उन्होंने आगे कहा कि इससे यह संकेत मिलता है कि सुधार की शुरुआत हो गई है, लेकिन जून 2021 में अधिकांश गैर-वित्तीय संकेतकों की मात्रा अप्रैल 2021 और जून 2019 के स्तरों की तुलना में कमजोर थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Economic growth to be in double digits in first quarter: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे