डीआरआईएल 2022 तक दो रोपवे परियोजनाओं पर 50 करोड़ रुपये निवेश करेगी

By भाषा | Updated: March 21, 2021 16:54 IST2021-03-21T16:54:31+5:302021-03-21T16:54:31+5:30

DRIL to invest Rs 50 crore on two ropeway projects by 2022 | डीआरआईएल 2022 तक दो रोपवे परियोजनाओं पर 50 करोड़ रुपये निवेश करेगी

डीआरआईएल 2022 तक दो रोपवे परियोजनाओं पर 50 करोड़ रुपये निवेश करेगी

नयी दिल्ली, 21 मार्च दामोदर रोपवेज एण्ड इंफ्रा लिमिटेड (डीआरआईएल) अगले साल के अंत तक देश में दो रोपवे परियोजनाओं पर 50 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कंपनी की असम, जम्मू, सिक्किम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में रोपवे परियोजनायें हैं।

डीआरआईएल के प्रबंध निदेशक आदित्य चमाड़िया ने पीटीआई- भाषा से कहा, ‘‘हम बनाओ, अपनाओ, चलाओ और हस्तांतरित (बीओओटी) योजना के तहत 2022 के अंत तक दो परियोजनाओं में 50 करोड़ रुपये के करीब निवेश कर रहे हैं। ’’

ये परियोजनायें राजस्थान के उदयपुर और ओडिशा के खोरधा में लगाई जायेंगी।

उन्होंने बताया कहा कि कंपनी बिहार सरकार के लिये अनुबंध आधार पर बिहार के जेहानादाबाद जिले में वानाबार पहाड़ी पर एक रोपवे परियोजना पर काम कर रही है। यह परियोजना इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) आधार पर बनाई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DRIL to invest Rs 50 crore on two ropeway projects by 2022

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे