डॉ रेड्डीज का मुनाफा जून तिमाही में 36 प्रतिशत घटा
By भाषा | Updated: July 27, 2021 13:04 IST2021-07-27T13:04:50+5:302021-07-27T13:04:50+5:30

डॉ रेड्डीज का मुनाफा जून तिमाही में 36 प्रतिशत घटा
नयी दिल्ली, 27 जुलाई डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने मंगलवार को कहा कि 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका संचयी शुद्ध लाभ अधिक खर्च की वजह से 36 प्रतिशत गिरकर 380.4 करोड़ रुपये रह गया।
दवा कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 594.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
डॉ रेड्डीज ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही के दौरान कुल आय 5,053 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,513.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है।
समीक्षाधीन अवधि के दौरान कुल खर्च 4,513.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,620.8 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।