डा रेड्डीज ने स्पुतनिक-वी का पहला टीका इस्तेमाल में लाया

By भाषा | Published: May 14, 2021 06:08 PM2021-05-14T18:08:47+5:302021-05-14T18:08:47+5:30

Dr. Reddy's first Sputnik-V vaccine used | डा रेड्डीज ने स्पुतनिक-वी का पहला टीका इस्तेमाल में लाया

डा रेड्डीज ने स्पुतनिक-वी का पहला टीका इस्तेमाल में लाया

नयी दिल्ली, 14 मई दवा कंपनी डा. रेड्डीज लैब ने शुक्रवार को कहा की सीमित शुरुआत के तौर पर कोविड- 19 का टीका स्पुतनिक-वी का पहला टीका हैदराबाद में लगाया गया।

कंपनी ने कहा कि रूस के टीके स्पुतनिक-वी की पहली खेप एक मई को भारत पहुंची। इस टीके को केन्द्रीय दवा प्रयोगशाला, कसौली से 13 मई 2021 को मंजूरी मिली। इस दवा की और खेप आने वाले महीनों में भारत पहुंचने वाली है। उसके बाद भारतीय विनिर्माता भागीदारों से भी इसकी आपूर्ति शुरू हो जायेगी।

आयातित स्पुतनिक-वी टीके की वर्तमान में कीमत 948 रुपये है जिस पर पांच प्रतिशत जीएसटी ऊपर से लगेगा। स्थानीय विनिर्माताओं से इसकी आपूर्ति शुरू होने पर इसका दाम कम होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dr. Reddy's first Sputnik-V vaccine used

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे