डीपीआईआईटी 15-16 जनवरी को स्टार्टअप पर वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा

By भाषा | Updated: December 23, 2020 18:02 IST2020-12-23T18:02:38+5:302020-12-23T18:02:38+5:30

DPIIT will hold global summit on startup on 15-16 January | डीपीआईआईटी 15-16 जनवरी को स्टार्टअप पर वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा

डीपीआईआईटी 15-16 जनवरी को स्टार्टअप पर वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय अगले साल 15 और 16 जनवरी को स्टार्टअप पर एक वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा, जिसमें इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे।

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के अधिकारी ने कहा कि इस आभासी शिखर सम्मेलन में घरेलू कंपनियों, एशियाई देशों और अन्य वैश्विक उद्यमों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे।

इस शिखर सम्मेलन में सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड), भारतीय रिजर्व बैंक, सीबीडीटी (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) और सीबीआईसी (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड) जैसे नियामक प्राधिकरण भी भाग लेंगे। इसके अलावा वैश्विक एवं घरेलू वेंचर कैपिटल फंड भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DPIIT will hold global summit on startup on 15-16 January

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे