नयी दिल्ली 25 जुलाई रेत्र्रां शृंखला डोमिनोज ने ओलंपिक में रजत पदक अपने नाम करने वाली सैखोम मीराबाई चानू को जीवनभर के लिए मुफ्त पिज्जा देने की पेशकश की है।
मीराबाई ने पदक जीतने के बाद दरअसल कहा था कि वह पिज्जा खाना चाहती हैं।
डोमिजाज ने इससे पहले शनिवार को पदक जीतने के बाद मीराबाई के परिजनों के घर भी पिज्जा भेजे थे।
डोमिनोज ने ट्वीट कर कहा, ‘आपने कहा और हमने सुन लिया। हम कभी नहीं चाहते कि मीराबाई चानू फिर से खाने के लिए प्रतीक्षा करें इसलिए हम उन्हें जीवन भर के लिए मुफ़्त डोमिनोज़ पिज़्ज़ा दे रहे हैं।’
मीरबाई ने शनिवार को पदक जीतने के बाद एक साक्षात्कार में कहा था कि वह सबसे पहले पिज्जा खाएंगी। उन्होंने कहा था, ‘ पिज्जा खाए हुए काफी समय हो गया है। मैं आज बहुत खाउंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।