इस कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक से किया समझौता, किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने पर रियायती दर पर कर्ज, जानें क्या है फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2023 08:50 PM2023-02-08T20:50:36+5:302023-02-08T20:52:24+5:30

एसबीआई की तरफ से दी जा रही ऋण सुविधा उन किसानों के लिए बहुत मददगार होगी जो संस्थागत वित्तपोषण सुविधाओं की कमी के कारण ड्रोन खरीदने की स्थिति में नहीं हैं।

Domestic drone maker IO Techworld Navigation tied up SBI provide concessional loans farmers purchasing agricultural drones central government scheme | इस कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक से किया समझौता, किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने पर रियायती दर पर कर्ज, जानें क्या है फायदा

कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के तहत ऋण पर तीन प्रतिशत की ब्याज सहायता भी प्रदान करेगा।

Highlightsकृषि-ड्रोन, खेती-बाड़ी के क्षेत्र में एक बदलावकारी पहल बनने जा रहा है। ड्रोन की मदद से उर्वरकों और कीटनाशकों का बेहतर उपयोग संभव होता है।कृषि-ड्रोन का उपयोग न केवल कृषि उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है बल्कि समय की भी बचत करता है।

नई दिल्लीः ड्रोन बनाने वाली घरेलू कंपनी आईओ टेकवर्ल्ड एविगेशन ने केंद्र सरकार की एक योजना के तहत किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए रियायती दर पर कर्ज उपलब्ध करने के संबंध में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने बयान में कहा है कि इस संबंध में आईओटेकवर्ल्ड एविगेशन प्राइवेट लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीच एक फरवरी को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। गुरुग्राम स्थित इस ड्रोन बनाने वाली कंपनी के सह-संस्थापक दीपक भारद्वाज ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक, आईओ टेकवर्ल्ड एविगेशन के ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी दरों पर बिना किसी गारंटी के ऋण प्रदान करेगा और कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के तहत ऋण पर तीन प्रतिशत की ब्याज सहायता भी प्रदान करेगा।

कृषि-ड्रोन, खेती-बाड़ी के क्षेत्र में एक बदलावकारी पहल बनने जा रहा है। एसबीआई की तरफ से दी जा रही ऋण सुविधा उन किसानों के लिए बहुत मददगार होगी जो संस्थागत वित्तपोषण सुविधाओं की कमी के कारण ड्रोन खरीदने की स्थिति में नहीं हैं।

कंपनी के सह-संस्थापक अनूप उपाध्याय ने कहा, ‘‘ड्रोन की मदद से उर्वरकों और कीटनाशकों का बेहतर उपयोग संभव होता है और इस प्रकार खेती की लागत कम होती है। कृषि-ड्रोन का उपयोग न केवल कृषि उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है बल्कि समय की भी बचत करता है।’’

Web Title: Domestic drone maker IO Techworld Navigation tied up SBI provide concessional loans farmers purchasing agricultural drones central government scheme

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे