DMRC UPI: दिल्ली मेट्रो यात्रियों को तोहफा, 125 से अधिक स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन और काउंटरों पर यूपीआई से भुगतान कर टिकट खरीदे, जानें सुविधा

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 4, 2023 12:07 PM2023-08-04T12:07:38+5:302023-08-04T12:09:27+5:30

DMRC UPI: दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए चीजें सुगम बनाने के उद्देश्य से अपने सभी स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन और काउंटरों पर यूपीआई से भुगतान करने की सुविधा दी है।

DMRC extends UPI payment facility at ticket vending machines, counters across network over 125 metro stations in National Capital Region  | DMRC UPI: दिल्ली मेट्रो यात्रियों को तोहफा, 125 से अधिक स्टेशनों पर वेंडिंग मशीन और काउंटरों पर यूपीआई से भुगतान कर टिकट खरीदे, जानें सुविधा

file photo

Highlightsशुभारंभ राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से एमडी/डीएमआरसी डॉ. विकास कुमार ने किया।पहल का उद्देश्य टिकट सेवा और यात्रा को डिजिटल और निर्बाध करना है।स्मार्टफोन पर ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’ (यूपीआई) ऐप के माध्यम से कर सकेंगे।

DMRC UPI: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। टिकट वेंडिंग मशीनों और ग्राहक सेवा काउंटरों पर भुगतान के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस विकल्प का विस्तार किया है। इस विस्तारित सुविधा का शुभारंभ राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से एमडी/डीएमआरसी डॉ. विकास कुमार ने किया।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बयान में कहा कि इस पहल का उद्देश्य टिकट सेवा और यात्रा को डिजिटल और निर्बाध करना है। बयान के अनुसार, यात्री अब अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज या मेट्रो के लिए क्यूआर टिकट को खरीदने का काम अपने स्मार्टफोन पर ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’ (यूपीआई) ऐप के माध्यम से कर सकेंगे, जैसे वह दैनिक जीवन में मॉल, दुकानों पर इसका उपयोग करते हैं।

डीएमआरसी ने यूपीआई सेवा नोएडा और गाजियाबाद खंड में चुनिंदा टिकट वेंडिंग मशीनों पर 2018 में शुरू की थी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 125 से अधिक मेट्रो स्टेशनों को अपग्रेड किया गया है। डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा कि शेष स्टेशनों को एक सप्ताह के भीतर अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है।

यात्रा को परेशानी मुक्त बनाने के लिए DMRC ने पिछले महीने एक और पहल की। इसने 'डीएमआरसी ट्रैवल' नाम से एक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया, जिससे यात्रियों को कतार में खड़े हुए बिना मोबाइल फोन पर क्यूआर टिकट बनाने में मदद मिली। एप्लिकेशन यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बनाने में मदद करता है जो यात्रा के दौरान प्रवेश और निकास में मदद करेगा।

Web Title: DMRC extends UPI payment facility at ticket vending machines, counters across network over 125 metro stations in National Capital Region 

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे