मुंबई हवाईअड्डे के जरिये देश-विदेश को कोरोना टीके की 430 लाख खुराकों का वितरण
By भाषा | Updated: February 23, 2021 17:57 IST2021-02-23T17:57:10+5:302021-02-23T17:57:10+5:30

मुंबई हवाईअड्डे के जरिये देश-विदेश को कोरोना टीके की 430 लाख खुराकों का वितरण
मुंबई, 23 फरवरी मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के रास्ते जनवरी से अब तक देश-विदेश में कोरोना टीके की लगभग 430 लाख खुराक पहुंचायी गयी है।
हवाईअड्डे ने एक बयान में कहा कि उसके यहां से विमानों के जरिये 13 जनवरी से टीकों का वितरण शुरू किया गया था। अभी तक करीब 430 लाख खुराकों का वितरण किया गया है, जिनका वजन करीब 113 टन है। ये टीके 57 से अधिक स्थानों पर पहुंचाए गए जिनमें 29 स्थान दूसरें देशों में हैं।
इनमें से 345 लाख खुराकें दूसरे देशों को और 85 लाख खुराकें देश के विभिन्न शहरों में भेजी गयीं।
हवाईअड्डे ने बयान में कहा कि विदेशी गंतव्यों में से सबसे अधिक 90 लाख खुराकें (ढाका) को भेजी गयीं। इसके अलावा मोरक्को को 60 लाख और ब्राजील को 40 लाख खुराकें भेजी गयीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।