भारत-रूस में पोत निर्माण, अंतर्देशीय जलमार्ग क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा

By भाषा | Updated: December 6, 2021 22:34 IST2021-12-06T22:34:03+5:302021-12-06T22:34:03+5:30

Discussion on cooperation in India-Russia shipbuilding, inland waterways sector | भारत-रूस में पोत निर्माण, अंतर्देशीय जलमार्ग क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा

भारत-रूस में पोत निर्माण, अंतर्देशीय जलमार्ग क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा

नयी दिल्ली, छह दिसंबर भारत और रूस पोत निर्माण और अंतर्देशीय जलमार्ग के क्षेत्रों में सहयोग कर सकते हैं। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने बयान में कहा कि रूस के उद्योग और व्यापार मंत्री ओलेग रयाजन्तसेव ने सोमवार को सोनोवाल से मुलाकात की।

सोनोवाल ने बताया कि इस बैठक में दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग के नए क्षेत्रों पर विचार करने पर सहमत हुए। मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने पोत निर्माण और अंतर्देशीय जलमार्ग क्षेत्र में रूसी भागीदारी पर चर्चा की। इसके अलावा भारतीय कंपनियों की रूस के ऊर्जा, परिवहन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में रुचि पर भी बातचीत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Discussion on cooperation in India-Russia shipbuilding, inland waterways sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे