जीएसटी सतर्कता महानिदेशालय ने 3.5 करोड़ रुपये की कर धोखाधड़ी को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: November 20, 2020 22:25 IST2020-11-20T22:25:02+5:302020-11-20T22:25:02+5:30

Directorate General of GST Vigilance arrested a person for tax fraud of Rs 3.5 crore | जीएसटी सतर्कता महानिदेशालय ने 3.5 करोड़ रुपये की कर धोखाधड़ी को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

जीएसटी सतर्कता महानिदेशालय ने 3.5 करोड़ रुपये की कर धोखाधड़ी को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

नागपुर, 20 नवंबर जीएसटी सतर्कता महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने 35 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी लेन-देन दिखाने तथा फर्जी बिलों के नाम पर 3.5 करोड़ रुपये की कर धोखाधड़ी करने वाली एक स्थानीय फर्म के मालिक को गिरफ्तार किया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि पेंट, सीमेंट और लोहे व इस्पात के उत्पादों का करोबार करने वाली नागपुर स्थित ट्रेडिंग कंपनी के परिसर में डीजीजीआई नागपुर जोनल यूनिट के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को तलाशी ली।

तलाशी में पता चला कि उक्त कंपनी है ही नहीं और बताये गये परिसर में एक प्रिंटिंग प्रेस चल रहा है। प्रेस के मालिक को उक्त कंपनी या वैसी किसी कंपनी के बारे में कुछ मालूम भी नहीं था।

हालांकि उक्त कंपनी के मालिक का पता लगा लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति ने शुरुआती पूछताछ में कंपनी के साथ किसी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया। बाद में दस्तावेजों की मदद से कंपनी के साथ उसका संबंध स्थापित किया गया।

उक्त कंपनी ने 3.51 करोड़ रुपये के कर की धोखाधड़ी की। इसमें 2.75 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट लाभ शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Directorate General of GST Vigilance arrested a person for tax fraud of Rs 3.5 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे