नागर विमानन महानिदेशालय ने बोइंग 737 मैक्स विमान पर से पाबंदी हटायी

By भाषा | Published: August 26, 2021 06:42 PM2021-08-26T18:42:15+5:302021-08-26T18:42:15+5:30

Directorate General of Civil Aviation lifts ban on Boeing 737 MAX aircraft | नागर विमानन महानिदेशालय ने बोइंग 737 मैक्स विमान पर से पाबंदी हटायी

नागर विमानन महानिदेशालय ने बोइंग 737 मैक्स विमान पर से पाबंदी हटायी

देश के विमानन नियामक डीजीसीए ने बृहस्पतिवार को बोइंग 737 मैक्स विमानों के वाणिज्यिक परिचालन पर लगी पाबंदी लगभग ढाई साल बाद हटा ली। उल्लेखनीय है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इथोपियाई एयरलाइंस 737 मैक्स विमान के 10 मार्च को आदिस अबाबा के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 13 मार्च, 2019 को सभी बोइंग 737 मैक्स विमानों की उड़ानों पर रोक लगा दी थी। इस हादसे में 157 लोगों की मौत हो गयी थी। विमान बनाने वाली बोइंग मार्च 2019 से 737- मैक्स विमान में बदलाव कर रही है ताकि डीजीसीए समेत विभिन्न देशों के नियामक यात्री उड़ान सेवा की फिर से अनुमति दे। डीजीसीए ने 26 अगस्त, 2021 को अपने आदेश में कहा कि बोइंग 737 मैक्स एयरलाइन के परिचालन की अनुमति दी जाती है। यह अनुमति सेवा शुरू होने की जरूरतों को पूरा करने पर निर्भर है। नागर विमानन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 737 मैक्स विमानों के वाणिज्यिक उड़ानों पर लगी पाबंदी हटाये जाने की पुष्टि की है। फिलहाल, केवल स्पाइसजेट एयरलाइन के बेड़े में बोइंग- 737 विमान है। भारत में किसी अन्य विमानन कंपनी के पास मैक्स विमान नहीं है। डीजीसीए के आदेश के बाद स्पाइसजेट को 12 मैक्स विमानों के वाणिज्यिक परिचालन पर रोक लगानी पड़ी थी। जेट एयरवेज के बेड़े में भी पांच मैक्स विमान थे। हालांकि विमान पट्टे पर देने वालों का बकाया नहीं चुकाने के कारण इन विमानों का परिचालन 13 मार्च, 2019 के पहले से बंद था। एक महीने बाद कोष के अभाव में जेट एयरवेज ने परिचालन बंद कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Directorate General of Civil Aviation lifts ban on Boeing 737 MAX aircraft

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Civil Aviation