डीज़ल की कीमत आसमान पर, पेट्रोल ने तोड़ा पिछले तीन साल का रिकॉर्ड

By सुवासित दत्त | Published: January 16, 2018 11:05 AM2018-01-16T11:05:46+5:302018-01-16T11:15:01+5:30

सोमवार को दिल्ली में डीज़ल की कीमत 61.74 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 64.40 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 65,74 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 65.08 रुपये प्रति लीटर रही।

Diesel hits record high, petrol at three-year peak | डीज़ल की कीमत आसमान पर, पेट्रोल ने तोड़ा पिछले तीन साल का रिकॉर्ड

पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी

देशभर में डीज़ल की कीमतें आसमान पर छू रही हैं। वहीं, पेट्रोल की कीमतों ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंटरनेशन क्रूड ऑयल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल होने के बाद पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इंटरनेशनल क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी का असर महंगाई और इंपोर्ट ड्यूटी पर भी पड़ सकता है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में डीज़ल की कीमत 61.74 रुपये प्रति लीटर रही। वहीं, कोलकाता में डीज़ल की कीमत 64.40 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 65.74 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में प्रति लीटर डीज़ल की कीमत 65.08 रुपये रही।

15 जनवरी को पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें

शहरपेट्रोल (प्रति लीटर)डीज़ल (प्रति लीटर)
दिल्ली71.18 रुपये61.74 रुपये
कोलकाता73.91 रुपये64.40 रुपये
मुंबई79.06 रुपये65.74 रुपये
चेन्नई73.80 रुपये65.08 रुपये

वहीं, दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमतों ने जुलाई 2015 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.18 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.91 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 79.06 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 73.80 रुपये प्रति लीटर रही।

2018 ऑटो एक्सपो : Tata H5 एसयूवी होगी शोकेस, जानें इसकी खासियत

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को बाज़ार के अधीन कर दिया गया है जिसके तहत 90 फीसदी रिटेल बाज़ार पर स्टेट कंपनियों का कंट्रोल होता है। पेट्रोल-डीज़ल की रिटेल कीमतें ओपन मार्केट में तय होती हैं और इनपर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं होता। इस कीमत में मार्केटिंग मारजीन, डीलर्स कमिशन और गवर्नमेंट ड्यूटी शामिल रहता है।

जानकारों का ये भी मानना है कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट की बढ़ती कीमतों का दूर तक असर हो सकता है। इसका सरकार पर भी बुरा असर पड़ सकता है। जानकारों ने कहा कि अगर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा होती हैं तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।

Web Title: Diesel hits record high, petrol at three-year peak

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे