2018 ऑटो एक्सपो : Tata H5 एसयूवी होगी शोकेस, जानें इसकी खासियत

By सुवासित दत्त | Published: January 14, 2018 12:05 PM2018-01-14T12:05:37+5:302018-01-14T12:08:54+5:30

Tata H5 के अलावा कंपनी इन दिनों एक नई प्रीमियम हैचबैक पर भी काम कर रही है जो बाज़ार में Hyundai i20 और Maruti Suzuki Baleno को टक्कर देगी।

Tata H5 SUV to be unveiled at Auto Expo 2018 | 2018 ऑटो एक्सपो : Tata H5 एसयूवी होगी शोकेस, जानें इसकी खासियत

टाटा H5 एसयूवी

HighlightsTata H5 का मुकाबला Jeep Compass और Hyundai Creta से होगाइस एसयूवी को Land Rover Discovery Sport के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है

Jeep Compass से मुकाबले के लिए Tata Motors ने भी कमर कस ली है। खबर है कि Tata Motors 2018 ऑटो एक्सपो में अपनी नई Tata H5 एसयूवी को शोकेस करने वाली है। बीते कई दिनों से Tata H5 टेस्टिंग भारतीय सड़कों पर की जा रही है। ये एसयूवी 5-सीटर और 7-लीटर ऑप्शन के साथ आ सकती है।

Tata H5 को Land Rover Discovery Sport के L550 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। डिजाइन और फील के मामले में ये एसयूवी अपने मुकाबले की गाड़ियों से काफी अलग होगी। Tata H5 में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर मल्टीजेट II डीज़ल इंजन लगा हो सकता है। बताया जा रहा है कि 5-सीटर Tata H5 में ये इंजन 140 बीएचपी और 7-सीटर Tata H5 में यही इंजन 170 बीएचपी का पावर देगा। इस एसयूवी के साथ 2-व्हील और 4-व्हील ड्राइव की सुविधा भी दी जाएगी।

Tata H5 की के 5-सीटर ऑप्शन की अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये के आसपास और 7-सीटर ऑप्शन की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है। इस एसयूवी का सीधा मुकाबला Hyundai Creta और Jeep Compass से होगा।

Tata H5 के अलावा कंपनी इन दिनों एक नई प्रीमियम हैचबैक पर भी काम कर रही है जो बाज़ार में Hyundai i20 और Maruti Suzuki Baleno को टक्कर देगी। इस कार को भी 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है।

फोटो क्रेडिट: theautomotiveindia.com

Web Title: Tata H5 SUV to be unveiled at Auto Expo 2018

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे