डीएचएफएल ने कहा, कोविड-19 की वजह से दूसरी तिमाही के नतीजों में विलंब
By भाषा | Updated: November 14, 2020 00:10 IST2020-11-14T00:10:06+5:302020-11-14T00:10:06+5:30

डीएचएफएल ने कहा, कोविड-19 की वजह से दूसरी तिमाही के नतीजों में विलंब
नयी दिल्ली, 13 नवंबर कर्ज के बोझ तले दबी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस की वजह से उसके चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही के नतीजों में विलंब हो रहा है। कंपनी इस माह के अंत तक वित्तीय नतीजों की घोषणा कर सकती है।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में डीएचएफएल ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा परिस्थितियों के चलते हमारे कार्यालय अब भी सीमित कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं। ऐसे में वह सेबी के नियमनों के तहत निर्धारित समयसीमा में 30 सितंबर, 2020 को समाप्त तिमाही के एकल और एकीकृत नतीजों की घोषणा नहीं कर पाएगी।’’
हालांकि, कंपनी ने कहा है कि वह 30 सितंबर को समाप्त तिमाही और छमाही नतीजों की घोषणा 30 नवंबर या उससे पहले करेगी।
अलग से भेजी एक अन्य सूचना में कंपनी ने कहा कि कॉरपोरेट समाधान प्रक्रिया की प्रक्रिया पर विचार-विमर्श के लिए ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) की बैठक 12 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई। 13 नवंबर को यह बैठक पुन: बुलाई गई। इसमें पिछली सीओसी बैठक से आगे की प्रगति पर विचार-विमर्श हुआ।
डीएचएफएल पहली वित्तीय सेवा कंपनी है जिसे दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के पास भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।