डीएचएफएल मामला: ऑडिटर ने 6,182 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के एक और लेन-देन का पता लगाया

By भाषा | Updated: February 22, 2021 18:04 IST2021-02-22T18:04:02+5:302021-02-22T18:04:02+5:30

DHFL case: Auditor traces another transaction worth Rs 6,182 crore fraud | डीएचएफएल मामला: ऑडिटर ने 6,182 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के एक और लेन-देन का पता लगाया

डीएचएफएल मामला: ऑडिटर ने 6,182 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के एक और लेन-देन का पता लगाया

नयी दिल्ली, 22 फरवरी दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) ने सोमवार को कहा कि उसके लेन-देन की लेखा परीक्षा कर रहे ऑडिटर ग्रांट थॉर्नटन ने कंपनी में 6,182 करोड़ रुपये के एक और फर्जी लेनदेन की सूचना दी है।

डीएचएफएल ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि कंपनी के प्रशासक ने लेन-देन ऑडिटर के रूप में नियुक्त पेशेवर एजेंसी से एक प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त की, जिसमें कहा गया है कि कुछ लेनदेन ऐसे हैं, जिनमें मूल्य को कम आंका गया है, धोखाधड़ी वाले हैं और पक्षपाती हैं।

कंपनी ने कहा कि इस धोखाधड़ी भरे लेनदेन के मौद्रिक प्रभाव को लगभग 6,182.11 करोड़ रुपये आंका गया है, जिसमें 210.85 करोड़ रुपये ब्याज के रूप में हुये नुकसान के भी शामिल हैं।

डीएचएफएल का प्रबंधन कंपनी में धोखाधड़ी का पता चलने के बाद अभी दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत नियुक्त प्रशासक के मातहत है। प्रशासक ने कंपनी द्वारा किये गये लेन-देन का ऑडिट करने के लिये ग्रांट थॉर्नटन को नियुक्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DHFL case: Auditor traces another transaction worth Rs 6,182 crore fraud

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे