नयी दिल्ली, तीन जनवरी छात्रों को आनलाइन पढ़ाई कराने वाली शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजू ने धीमंत व्यास को मुख्य ‘क्रिएटिव’ निदेशक नियुक्त किया है।
कंपनी प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘धीमंत व्यास, कंपनी के तमाम उत्पादों को अधिक रुचिकर और गुणवत्तायुक्त बनाने का जिम्मा संभालेंगे। उनका ध्यान मुख्य रूप से कंपनी के पढ़ाई के एप को अधिक रुचिकर और गुणवत्तायुक्त बनाना होगा।’’
धीमंत व्यास ने इस मौके पर कहा, ‘‘भारत में बच्चों की शिक्षा को रुचि वाला और बेहतर बनाने का जिम्मा दिये जाने को लेकर मैं खासा उत्साहित हूं। मैं कोविड-19 महामारी के ऐसे चुनौतीपूर्ण वक्त में बायजू में शामिल हुआ हूं जब गुणवत्तायुक्त आनलाइन शिक्षा की सभी को दरकार है। मैं अपने रचनात्मक प्रयासों से इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हूं।’’
बायजू दुनिया की बड़ी शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसने भारत में ‘स्कूल लर्निग एप’ बनायी है। मौजूदा की एप के साथ 7.5 करोड़ लोग जुड़े हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।