धानुका एग्रीटेक का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 24.71 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: May 21, 2021 20:06 IST2021-05-21T20:06:47+5:302021-05-21T20:06:47+5:30

Dhanuka Agritech fourth quarter net profit up 24.71 percent | धानुका एग्रीटेक का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 24.71 प्रतिशत बढ़ा

धानुका एग्रीटेक का चौथी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 24.71 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 21 मई कृषि रसायन कंपनी, धानुका एग्रीटेक ने शुक्रवार को बताया कि बेहतर आय होने से वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में उसका एकीकृत मुनाफा 24.71 प्रतिशत बढ़कर 48.64 करोड़ रुपये हो गया।

एक नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में उसे 39 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा हुआ था।

वित्तवर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में एकीकृत आधार पर कंपनी की शुद्ध आय 20.34 प्रतिशत बढ़कर 284.30 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 236.24 करोड़ रुपये थी।

उक्त अवधि में पहले के 185.92 करोड़ रुपये के खर्च के मुकाबले इस बार खर्च 216.74 करोड़ रुपये का हुआ।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्तवर्ष 2020-21 के लिए प्रति इक्विटी शेयर के लिए दो रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dhanuka Agritech fourth quarter net profit up 24.71 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे