धनलक्ष्मी बैंक के अंशकालिक चेयरमैन दिया ने इस्तीफा
By भाषा | Updated: December 2, 2021 23:26 IST2021-12-02T23:26:56+5:302021-12-02T23:26:56+5:30

धनलक्ष्मी बैंक के अंशकालिक चेयरमैन दिया ने इस्तीफा
नयी दिल्ली, दो दिसंबर निजी क्षेत्र के धनलक्ष्मी बैंक के अंशकालिक चेयरमैन जी सुब्रमण्य अय्यर ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है।
बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘बैंक के अंशकालिक चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक जी सुब्रमण्य अय्यर ने निदेशक मंडल से दो दिसंबर, 2021 के अपने पत्र के जरिये इस्तीफा दे दिया है।’’ उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है।
बयान के अनुसार उनका इस्तीफा 31 दिसंबर, 2021 से प्रभाव में आएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।