डीजीजीआई फर्जी बिल मामले में गिरफ्तार तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ आईसीएआई को लिखेगी पत्र

By भाषा | Updated: November 20, 2020 22:29 IST2020-11-20T22:29:18+5:302020-11-20T22:29:18+5:30

DGGI will write a letter to ICAI against three chartered accountants arrested in fake bill case | डीजीजीआई फर्जी बिल मामले में गिरफ्तार तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ आईसीएआई को लिखेगी पत्र

डीजीजीआई फर्जी बिल मामले में गिरफ्तार तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ आईसीएआई को लिखेगी पत्र

नयी दिल्ली, 20 नवंबर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था के तहत बनी जांच इकाई डीजीजीआई कथित फर्जी इन्वॉयस मामले में गिरफ्तार तीन चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) को पत्र लिखने की प्रक्रिया में है।

इसके आधार पर चार्टर्ड अकाउंटेंट की नियामक संस्था पेशेवर दुराचार को लेकर इन तीनों पर अनिवार्य कार्रवाई कर सकती है।

जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) और केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि फर्जी बिल जारी कर जीएसटी चोरी करने वालों खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया गया। इसके तहत जीएसटी बिल में फर्जीवाड़ा करने वाले 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें हैदराबाद के दो और लुधियाना का एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी शामिल है।

सूत्रों ने कहा कि डीजीजीआई इस मामले में आईसीएआई को पत्र लिखेगी ताकि उनके पेशेवर दुराचार के खिलाफ अनिवार्य कार्रवाई की जा सके।

डीजीजीआई ने 41 लोगों की गिरफ्तारी के साथ 2,221 इकाइयों की पहचान की है और उनके खिलाफ 577 मामले दर्ज किए गए हैं।

डीजीजीआई ने शुक्रवार को चेन्नई, अहमदाबाद, होसर, पुणे, नागपुर, सिलिगुड़ी, पटना, भोपाल, सूरत, हैदराबाद, रायपुर, भुवनेश्वर, जयपुर, कानपुर, उन्नाव, मेरठ, दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता शहरों में अभियान चलाकर छापेमारी की।

शुक्रवार को गुरुग्राम से दो और नागपुर, कोलकाता, मुंबई से एक-एककी गिरफ्तारी हई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DGGI will write a letter to ICAI against three chartered accountants arrested in fake bill case

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे