DGCA ने इंडिगो के दो पायलटों को दो महीने तक के लिए किया सस्पेंड, ये है आरोप

By भाषा | Updated: September 6, 2019 14:04 IST2019-09-06T14:03:49+5:302019-09-06T14:04:12+5:30

इंडिगोः विमान में किसी भी तरह के सामान लोड करने या उतारने के दौरान, विमान को पीछे की ओर खिसकने से रोकने के लिए ‘‘टेल सपोर्ट’’ या ‘‘टेल प्रोप’’ का इस्तेमाल किया जाता है।

DGCA suspends two IndiGo pilots for 2 months for flying plane with tail support attached | DGCA ने इंडिगो के दो पायलटों को दो महीने तक के लिए किया सस्पेंड, ये है आरोप

File Photo

Highlightsविमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो के दो पायलटों को बृहस्पतिवार को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया।इन दोनों ने 24 जुलाई को ‘‘टेल सपोर्ट’’ के साथ हैदराबाद से विजयवाड़ा तक विमान उड़ाया था, जबकि उड़ान भरने के तुरंत बाद उन्हें एटीसी ने इसकी सूचना दी थी।

विमानन नियामक डीजीसीए ने इंडिगो के दो पायलटों को बृहस्पतिवार को दो महीने के लिए निलंबित कर दिया। इन दोनों ने 24 जुलाई को ‘‘टेल सपोर्ट’’ के साथ हैदराबाद से विजयवाड़ा तक विमान उड़ाया था, जबकि उड़ान भरने के तुरंत बाद उन्हें एटीसी ने इसकी सूचना दी थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि निलंबन की अवधि 24 जुलाई से शुरू होगी। विमान में किसी भी तरह के सामान लोड करने या उतारने के दौरान, विमान को पीछे की ओर खिसकने से रोकने के लिए ‘‘टेल सपोर्ट’’ या ‘‘टेल प्रोप’’ का इस्तेमाल किया जाता है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने बताया, ‘‘पायलटों - कैप्टन अमित बंसल और कैप्टन भरत सैनी - को उड़ान भरने के तुरंत बाद बताया गया था कि उनके एटीआर 72 विमान में टेल प्रोप अब भी जुड़ा हुआ है। हालांकि, वापस लौटने की बजाए पायलटों ने विजयवाड़ा तक विमान का परिचालन जारी रखा ।’’

अधिकारी ने बताया, ‘‘इससे उड़ान के दौरान विमान को नुकसान हो सकता था।’’ विमान नियामक ने दोनों पायलटों को 27 अगस्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनसे पूछा गया था कि वे बतायें कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।

अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनो पायलटों ने नोटिस के अपने जवाब में यह स्वीकार किया है कि हैदराबाद लौटना बेहतर निर्णय होता।’’ 

Web Title: DGCA suspends two IndiGo pilots for 2 months for flying plane with tail support attached

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indigoइंडिगो