बजट में बुनियादी ढांचे पर जोर से पर्यटन क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति: पर्यटन सचिव

By भाषा | Updated: February 10, 2021 21:47 IST2021-02-10T21:47:42+5:302021-02-10T21:47:42+5:30

Development of tourism sector will get momentum with emphasis on infrastructure in budget: Tourism Secretary | बजट में बुनियादी ढांचे पर जोर से पर्यटन क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति: पर्यटन सचिव

बजट में बुनियादी ढांचे पर जोर से पर्यटन क्षेत्र के विकास को मिलेगी गति: पर्यटन सचिव

नयी दिल्ली, 10 फरवरी पर्यटन सचिव अरविंद सिंह ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट में बुनियादी ढांचा के निर्माण पर जोर है और इससे घरेलू तथा अंतरराष्ट्री सैलानियों के लिये संपर्क सुविधा बेहतर होगी एवं पर्यटन क्षेत्र की वृद्धि में मदद मिलेगी।

मंत्रालय के लिये बजट आबंटन के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 2021-22 के लिये बजट में पर्यटन मंत्रालय के लिये 2,026.77 करोड़ रुपये का आबंटन किया गया है। यह 2020-21 के संशोधित बजट अनुमान 1,260 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

सचिव ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2021-22 के लिये सालाना खर्च के लिये आबंटित राशि 2020-21 के संशोधित अनुमान के मुकाबले 61 प्रतिशत अधिक है। प्रस्तावित 2,026.77 करोड़ रुपये के बजट आबंटन में से करीब 950 करोड़ रुपये का उपयोग विभिन्न राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर पर्यटन से जुड़ी ढांचागत सुविधाओं को सृजित करने में किया जाएगा। वहीं करीब 670 करोड़ रुपये पर्यटन को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में खर्च किये जाएंगे।’’

सिंह ने कहा कि शेष राशि का उपयोग अन्य योजनाओं के वित्त पोषण में किया जाएगा। इनमें सेवा प्रदाताओं के लिये क्षमता निर्माण समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें भरोसा है कि बजट में जिस तरीके से बुनियादी ढांचा पर जोर दिया गया है, उससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिये संपर्क सुविधा बेहतर होगी। एक्सप्रेसवे के विकास से इन मार्गों पर स्थित पर्यटन स्थलों के लिये संपर्क सुविधा अच्छी होगी। इससे पर्यटन क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी....।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Development of tourism sector will get momentum with emphasis on infrastructure in budget: Tourism Secretary

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे