बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से लगे 84 गांवों को लेकर जैविक कॉरिडोर का विकास

By भाषा | Updated: February 8, 2021 15:02 IST2021-02-08T15:02:24+5:302021-02-08T15:02:24+5:30

Development of organic corridor for 84 villages along Bundelkhand Expressway | बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से लगे 84 गांवों को लेकर जैविक कॉरिडोर का विकास

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से लगे 84 गांवों को लेकर जैविक कॉरिडोर का विकास

प्रयागराज, आठ फरवरी सूखे की मार की खबरों को लेकर चर्चा में रहने वाले बुंदेलखंड क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ ललितपुर से लेकर चित्रकूट तक बुंदेलखंड जैविक कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है।

इसके लिए एक्सप्रेसवे के रास्ते में पड़ने वाले 84 गांवों का चयन किया गया है।

बांदा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति उधम सिंह गौतम ने बताया कि चयनित 84 गांवों में जैविक खेती पर काम शुरू किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे के रास्ते हर जिले में छोटे छोटे मॉल बनाए जाएंगे, जहां किसानों के उत्पाद रखे जाएंगे और किसान ही उनकी बिक्री करेंगे।

उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में मोटे अनाज पहले से ही पैदा होते रहे हैं। इसके अलावा वहां बागवानी में जो भी फसल तैयार होती है, उनमें बहुत कम खाद पड़ती है। ये काफी हद तक जैविक हैं।

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए गौतम ने तकनीकी में बदलाव, फसल में बदलाव और प्रबंधन में बदलाव किए जाने पर जोर दिया। किसानों को अधिक उत्पादन के बजाय गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं के उत्पादन पर ध्यान देना होगा जिसे निर्यात किया जा सके। महाराष्ट्र में पानी कम होने के बावजूद उनकी बागवानी की फसलों का निर्यात हो रहा है।

उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड के इलाके में स्पेशल फ्रंटलाइन डेमोस्ट्रेशन चल रहा है जिसमें किसानों को बीज दिया जा रहा है। बांदा कृषि विश्वविद्यालय ने किसानों के साथ मिलकर इस साल 500 क्विंटल बीज तैयार किया है और किसानों को एमएसपी से 20 प्रतिशत अधिक भुगतान कर रहा है। अब बुंदेलखंड के किसान जैविक दलहन पैदा करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों को व्यक्तिगत रूप के बजाय समूह बनाकर कृषि उपकरणों की खरीद करनी चाहिए, जिससे किसी एक किसान पर आर्थिक बोझ ना पड़े और पूरे साल समूह के सभी किसान उन उपकरणों का उपयोग कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Development of organic corridor for 84 villages along Bundelkhand Expressway

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे