डेल ने 12 हजार से ज्यादा कर्मियों को दिखाया बाहर का रास्ता, इसके पीछे AI एक बड़ी वजह

By आकाश चौरसिया | Updated: August 7, 2024 11:03 IST2024-08-07T09:53:58+5:302024-08-07T11:03:15+5:30

अमेरिका बेस्ड लैपटॉप कंपनी डेल ने एआई की ओर बढ़त बनाते हुए 12 हजार से ज्यादा कर्मियों को बाहर निकलने का फरमान सुना दिया है। इस बीच कंपनी की ओर से किसी भी तरह का स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

Dell lays off 12,500 employees | डेल ने 12 हजार से ज्यादा कर्मियों को दिखाया बाहर का रास्ता, इसके पीछे AI एक बड़ी वजह

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsडेल ने एकाएक कई हजार कर्मियों को निकाला बाहर अमेरिका बेस्ड लैपटॉप जायंट ने कर्मचारियों की संख्या का उल्लेख नहीं किया था इस बात की रिपोर्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ब्लूमबर्ग ने की है

नई दिल्ली:अमेरिका बेस्ड टेक जायंट डेल ने हाल में घोषणा की है कि वो फिर से एक बार कुछ कर्मियों को बाहर का रस्ता दिखाने जा रही है। सामने आई रिपोर्ट ये बताती है कि डेल का बड़े स्तर पर इस निर्णय की वजह कहीं न कहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। ऐसे में कंपनी भी एआई से मदद लेकर आगे की ओर बढ़ने में ज्यादा कारगर अपने आपको समझ रही है, लेकिन एआई के बढ़ रहे इस्तेमाल से रोजगार पर सवाल खड़ा कर दिया है कि आने वाले दिनों में तस्वीर बदलने जा रही है।   

डेल ने ये नहीं बताया कि कंपनी से कितने लोगों को निकाला गया, इस बीच ब्लूमबर्ग रिपोर्ट ने बताया कि कई हजार कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है, जो कंपनी का 10 फीसदी हैं। गौरतलब है कि इस बात को पास देख रही ऑनलाइन वेबसाइट ने ये साफ तौर पर कह दिया है कि ये संख्या 12,500 कर्मियों की है, जिनपर इसका प्रभाव पड़ा।    

इस ले ऑफ से मुख्य तौर पर सेल्स और मार्केटिंग टीम में कटौती की गई है, इसके बारे में अधिकारियों बिल स्कैनेल और जॉन बर्न द्वारा एक आंतरिक ज्ञापन के माध्यम से सूचित किया गया था। 

ज्ञापन में संचालन को सुव्यवस्थित करने और AI क्षमताओं में निवेश को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। बाजार की मांगों के जवाब में अधिक कुशल और चुस्त बनने पर कंपनी के फोकस पर प्रकाश डालते हुए अधिकारियों ने कहा, "हम दुबले होते जा रहे हैं।" 

कंपनी से जुड़े कार्यकारी ने कर्मियों को कहा, हमें अपने लोगों और टीम पर इसका प्रभाव पड़ेगा नहीं मालूम और वो क्या करने वाले हैं। हालांकि, ये मंजिल सार्थक होने वाली है, यह बड़ी जीत हासिल करने के बारे में है।

Web Title: Dell lays off 12,500 employees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे