डेल्हीवरी ने बी2बी क्षमताओं को मजबूत करने के लिए स्पॉटन को ख़रीदा

By भाषा | Updated: August 25, 2021 23:14 IST2021-08-25T23:14:54+5:302021-08-25T23:14:54+5:30

Delhivery buys Spotify to strengthen B2B capabilities | डेल्हीवरी ने बी2बी क्षमताओं को मजबूत करने के लिए स्पॉटन को ख़रीदा

डेल्हीवरी ने बी2बी क्षमताओं को मजबूत करने के लिए स्पॉटन को ख़रीदा

एक जगह से दूसरी जगह सामान पहुंचाने वाली कंपनी डेल्हीवरी ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी बी2बी (व्यवसाय से व्यवसाय सेवा) क्षमताओं को मजबूत के लिए स्पॉटन लॉजिस्टिज्स को खरीद लिया है। कंपनी ने अधिग्रहण की वित्तीय जानकारियों का खुलासा नहीं किया। डेल्हीवरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहिल बरुआ ने कहा, ‘‘अधिग्रहण का यह कदम लगातार आगे बढ़ने और प्रत्येक व्यवसाय में स्तर बढ़ाने के हमारे उद्देश्य के अनुरूप है। पिछले दस वर्षों में डेल्हीवरी ने बी2सी लॉजिस्टिक्स में एक अग्रणी स्थान स्थापित किया है। अपने हिस्से के ट्रक लोड व्यवसाय को स्पॉटॉन के साथ जोड़कर हम बी2बी एक्सप्रेस में भी उसी स्थिति की ओर बढ़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि डेल्हीवरी और स्पॉटन ग्राहकों को अपने बी2सी और बी2बी व्यवसायों के बीच तालमेल का फायदा पहुंचाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। स्पॉटन लॉजिस्टिक्स ने 2012 में अपने कारोबार शुरू किया था। कंपनी को तब एक निजी इक्विटी कंपनी इंडिया इक्विटी पार्टनर्स ने टीएनटी इंडिया से घरेलू कारोबार खरीदा था। समारा कैपिटल और एक्सपोनेंटिया ने 2018 में इंडिया इक्विटी पार्टनर्स से स्पॉटन का अधिग्रहण किया था। इस नए अधिग्रहण में यह दोनों कंपनी हालांकि अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhivery buys Spotify to strengthen B2B capabilities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Delhivery