दिल्ली के खान मार्केट में किराया 14 प्रतिशत घटा, ज्यादातर महंगे बाजारों में किराया घटा: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: April 24, 2021 20:27 IST2021-04-24T20:27:55+5:302021-04-24T20:27:55+5:30

Delhi's mine market slashes 14 per cent, fares in most expensive markets: report | दिल्ली के खान मार्केट में किराया 14 प्रतिशत घटा, ज्यादातर महंगे बाजारों में किराया घटा: रिपोर्ट

दिल्ली के खान मार्केट में किराया 14 प्रतिशत घटा, ज्यादातर महंगे बाजारों में किराया घटा: रिपोर्ट

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल कोविड-19 महामारी के बीच दिल्ली के उच्चवर्गीय खान मार्केट में पिछले साल किराए में 14 प्रतिशत की कमी आई और इसे एशिया प्रशांत क्षेत्र के सर्वाधिक महंगे स्ट्रीट किराया स्थलों में 21वां स्थान मिला।

प्रॉपर्टी सलाहकार कुशमैन एंड वेकफील्ड की ताजा ‘मेन स्ट्रीट रिपोर्ट’ में कहा गया है कि इस दौरान भारत के करीब 80 प्रतिशत महंगे स्ट्रीट किराया बाजारों में किराया घटा है।

रिपोर्ट के मुताबिक किराए के लिए तीन सबसे महंगे शहर हांगकांग, टोक्यो और सिडनी हैं।

इस दौरान सबसे अधिक प्रभावित होने वाला बाजार हांगकांग का कॉजवे बे रहा, जहां किराए में 43 फीसदी की गिरावट हुई।

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत का खान मार्केट 2020 में 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ किराए के लिहाज से शीर्ष 20 सबसे महंगे बाजारों की सूची से बाहर हो गया। इस सूची में खान मार्केट को 21वां स्थान मिला।

इस दौरान कोलकाता और बेंगलूरू में किरायों में कमी क्रमश: 18 और 14 प्रतिशत रही। चेन्नई और अहमदाबाद में गिरावट दो प्रतिशत से कम रही।

कंपनी के प्रबंध निदेशक (भारत एवं दक्षिण पूर्व एशिया) अंशुल जैन ने किा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में दुनिया के 64 प्रतिशत स्मार्ट फोन रखने वाले है। यह

क्षेत्र विश्व के कुल 3900 अरब डालर के ई-वाणिज्य बाजार में 2500 अरब डालर का योगदान कर रहा है। इससे यह बात समझी जा सकती है कि मामारी ने ग्राहकों को आनलाइन खरीदारी के लिए बाध्य किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi's mine market slashes 14 per cent, fares in most expensive markets: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे