दिल्ली और मुंबई में नई ऊंचाई पर पेट्रोल-डीजल का भाव, यहां जानिए क्या हैं नई कीमतें 

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 13, 2021 04:11 PM2021-01-13T16:11:45+5:302021-01-13T16:13:07+5:30

Petrol Diesel Price: राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल के दाम 84.45 रुपये प्रति लीटर के नए उच्चस्तर पर पहुंच गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने पांच दिन के बाद ईंधन कीमतों में बुधवार को फिर बढ़ोतरी की।

delhi mumbai petrol diesel price hike fuel rates today all time high 25 paise per litre each | दिल्ली और मुंबई में नई ऊंचाई पर पेट्रोल-डीजल का भाव, यहां जानिए क्या हैं नई कीमतें 

दिल्ली में पेट्रोल की अब तक की सबसे ऊंची कीमत है, जबकि डीजल मुंबई में रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। (file photo)

Highlightsमूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 25-25 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 84.45 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 91.07 रुपये लीटर और डीजल 81.34 रुपये में आता है।

नई दिल्लीः बुधवार को ईंधन की कीमतों ने नई ऊंचाई को छू लिया। दिल्ली और मुंबई में भाव आसमान छू रहे हैं। ग्राहक परेशान हो गए हैं।

पांच दिन के अंतराल के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 84.45 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 25-25 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं।

दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 84.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 74.63 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 91.07 रुपये लीटर और डीजल 81.34 रुपये में आता है। यह दिल्ली में पेट्रोल की अब तक की सबसे ऊंची कीमत है, जबकि डीजल मुंबई में रिकॉर्ड ऊंचाई पर है।

7 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 84.20 रुपये प्रति लीटर के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी

7 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 84.20 रुपये प्रति लीटर के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 6 जनवरी को लगभग एक महीने के अंतराल के बाद दैनिक मूल्य में फिर से बढ़ोतरी किया है।

दिल्ली में अब पेट्रोल 84.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 91.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 81.34 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। दिल्ली में अब पेट्रोल के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर हैं।

वहीं मुंबई में डीजल की कीमत रिकॉर्डस्तर पर पहुंच गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों...इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (एचपीसीएल) ने छह जनवरी से वाहन ईंधन कीमतों में संशोधन फिर शुरू किया है। इससे पहले करीब एक माह तक ईंधन कीमतों में संशोधन नहीं हुआ था। दो लगातार दिनों में पेट्रोल के दाम 49 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 51 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लगातार सात दिन तक बढ़ने के बाद फिर शुरू हुआ है

वाहन ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लगातार सात दिन तक बढ़ने के बाद फिर शुरू हुआ है। अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 1.3 प्रतिशत बढ़कर 53.88 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। वहीं ब्रेंट कच्चा तेल 79 सेंट बढ़कर 57.37 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। सात जनवरी को पेट्रोल 84.20 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड पर पहुंचा था। इससे पहले चार अक्टूबर, 2018 को दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये प्रति लीटर के उच्चस्तर पर पहुंचा था।

इसी दिन डीजल भी 75.45 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्डस्तर पर था। मुंबई में भी चार अक्टूबर, 2018 को पेट्रोल 91.34 रुपये प्रति लीटर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया था। मई, 2020 के बाद पेट्रोल 14.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12.34 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 32.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 31.83 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में पेट्रोल पर मूल्यवर्धित कर (वैट) 19.32 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10.85 रुपये प्रति लीटर है। 

Web Title: delhi mumbai petrol diesel price hike fuel rates today all time high 25 paise per litre each

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे