Delhi Metro Airport Line: 21 मिनट में तय कीजिए नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25, रविवार से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, जानें शेयडूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 16, 2023 08:14 PM2023-09-16T20:14:46+5:302023-09-16T21:12:28+5:30

Delhi Metro Airport Line: भारत के सबसे तेज मेट्रो कॉरिडोर पर ट्रेन की गति को धीरे-धीरे 90 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 120 किमी प्रति घंटे करना, विभिन्न सरकारी एजेंसियों और विशेषज्ञों के परामर्श के साथ-साथ डीएमआरसी के अभियंताओं द्वारा सावधानीपूर्वक योजना बनाने और उसके समयबद्ध कार्यान्वयन से संभव हुआ है।

Delhi Metro Airport Line Travel New Delhi to Yashobhoomi Dwarka Sector-25 in 21 minutes gift passengers Airport Line train will run speed 120 km per hour from Sunday | Delhi Metro Airport Line: 21 मिनट में तय कीजिए नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25, रविवार से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, जानें शेयडूल

file photo

Highlightsद्वारका सेक्टर-21 को द्वारका सेक्टर 25 से जोड़ने के लिए बनाई गई है।इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।द्वारका सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक मेट्रो ट्रेन का परिचालन 17 सितंबर को अपराह्न तीन बजे से शुरू हो जाएगा।

Delhi Metro Airport Line: दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर रविवार से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि भारत के सबसे तेज मेट्रो कॉरिडोर पर ट्रेन की गति को धीरे-धीरे 90 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 120 किमी प्रति घंटे करना, विभिन्न सरकारी एजेंसियों और विशेषज्ञों के परामर्श के साथ-साथ डीएमआरसी के अभियंताओं द्वारा सावधानीपूर्वक योजना बनाने और उसके समयबद्ध कार्यान्वयन से संभव हुआ है।

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘17 सितंबर से, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का परिचालन करने जा रहा है।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे।

वह साथ ही दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित खंड का लोकार्पण करेंगे जो द्वारका सेक्टर-21 को द्वारका सेक्टर 25 से जोड़ने के लिए बनाई गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया था कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित खंड द्वारका सेक्टर 21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक मेट्रो ट्रेन का परिचालन 17 सितंबर को अपराह्न तीन बजे से शुरू हो जाएगा।

सूत्रों ने शनिवार को बताया कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित खंड के लोकार्पण के बाद इस लाइन पर बढ़ी हुई गति से ट्रेन का परिचालन करने की संभावना है। वर्तमान में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन का परिचालन नयी दिल्ली मेट्रो स्टेशन से द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन तक होता है।

नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक की कुल यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे। पहले, नयी दिल्ली और द्वारका सेक्टर 21 के बीच यात्रा का समय लगभग 22 मिनट था, और अब इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी तय करने में लगने वाला समय घटकर लगभग 19 मिनट रह जाएगा जिससे तीन मिनट की बचत होगी।

डीएमआरसी ने बताया कि नयी दिल्ली और दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन के बीच यात्रा का अनुमानित समय लगभग 15 मिनट और 30 सेकंड होगा। डीएमआरसी ने कहा कि पहले यह समय 18 मिनट से थोड़ा अधिक था। 

Web Title: Delhi Metro Airport Line Travel New Delhi to Yashobhoomi Dwarka Sector-25 in 21 minutes gift passengers Airport Line train will run speed 120 km per hour from Sunday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे