जीएसटी बढ़ाने के खिलाफ कारोबारियों के विरोध का समर्थन करती है दिल्ली सरकार: सिसोदिया

By भाषा | Updated: December 30, 2021 17:57 IST2021-12-30T17:57:23+5:302021-12-30T17:57:23+5:30

Delhi government supports businessmen's protest against increasing GST: Sisodia | जीएसटी बढ़ाने के खिलाफ कारोबारियों के विरोध का समर्थन करती है दिल्ली सरकार: सिसोदिया

जीएसटी बढ़ाने के खिलाफ कारोबारियों के विरोध का समर्थन करती है दिल्ली सरकार: सिसोदिया

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि कपड़ों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) बढ़ाने के खिलाफ कारोबारियों के विरोध का दिल्ली सरकार समर्थन करती है और जीएसटी परिषद की बैठक में यह मुद्दा उठाया जाएगा।

कपड़ों पर जीएसटी की दर पांच फीसदी से बढ़ाकर आगामी एक जनवरी से 12 फीसदी करने के केंद्र के कदम खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कई बाजार बंद रहे।

वित्त मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘जीएसटी दर को पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के खिलाफ कपड़ा व्यापारियों का विरोध उचित है। आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार कर दरें कम रखने के पक्ष में हैं। जीएसटी परिषद की कल होने वाली बैठक में मैं कपड़े पर कर कम रखने की मांग करूंगा।’’

उद्योग संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड ऐंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने कर में वद्धि वापस लेने की मांग की है और शहर के कपड़ा बाजारों को बंद रखने का आह्वान किया है।

सीटीआई के अध्यक्ष ब्रिजेश गोयल ने कहा कि जीएसटी परिषद का प्रस्ताव है कि एक जनवरी से कपड़ों पर कर की दर वर्तमान पांच फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी की जानी चाहिए और व्यापारी वर्ग इसका विरोध कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi government supports businessmen's protest against increasing GST: Sisodia

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे