Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS: आरआरटीएस कॉरिडोर 82 किमी से अधिक लंबा, दिल्ली से मेरठ की दूरी कम, जानें फेयर और खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 5, 2024 06:10 PM2024-03-05T18:10:09+5:302024-03-05T18:11:52+5:30

Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Inauguration: प्रधानमंत्री कोलकाता से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुरादनगर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) स्टेशन से नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Inauguration India's New King of Speed corridor 82 km long distance from Delhi to Meerut is expected to be less than an hour know fare and features pm narendra modi 6 march | Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS: आरआरटीएस कॉरिडोर 82 किमी से अधिक लंबा, दिल्ली से मेरठ की दूरी कम, जानें फेयर और खासियत

file photo

Highlights उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे।एनसीआरटीसी अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुरादनगर, मोदी नगर दक्षिण और मोदी नगर उत्तर शामिल हैं।

Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Inauguration: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को दुहाई से मोदीनगर उत्तर तक दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे के 17 किलोमीटर लंबे अतिरिक्त खंड का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री कोलकाता से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुरादनगर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) स्टेशन से नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे।

इसके साथ ही दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर दुहाई से मोदीनगर उत्तर तक अतिरिक्त 17 किलोमीटर का रास्ता परिचालन प्राथमिकता खंड से आगे बढ़कर परिचालन के लिए तैयार हो जाएगा। इस ट्रेन के विस्तार में तीन स्टेशन होंने। इनमें मुरादनगर, मोदी नगर दक्षिण और मोदी नगर उत्तर शामिल हैं।

एनसीआरटीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस अतिरिक्त 17 किलोमीटर के खंड के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 34 किलोमीटर के मार्ग पर नमो भारत सेवा निर्बाध रूप से उपलब्ध हो जाएगी। साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर तक इसमें आठ स्टेशन शामिल हो जाएंगे।’’

दिल्ली को मेरठ से जोड़ने वाले भारत के पहले आरआरटीएस कॉरिडोर की आधारशिला प्रधानमंत्री ने मार्च 2019 में रखी थी। इसे अक्टूबर 2023 में यात्री संचालन के लिए शुरू किया गया था। बयान में कहा गया, ‘‘नमो भारत ट्रेन सेवा के नए जोड़े गए 17 किलोमीटर के खंड को दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के कवरेज को इसकी प्रारंभिक परिचालन प्राथमिकता खंड से परे बढ़ाया गया है।

यह विस्तार क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के लिए तैयार है, जिससे क्षेत्र के भीतर आवागमन अधिक सुविधाजनक और निर्बाध हो जाएगा।’’ आरआरटीएस की डिजाइन गति 180 किमी प्रति घंटे और संचालन गति 160 किमी प्रति घंटे है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर 82 किलोमीटर से अधिक लंबा है, जिससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा का समय एक घंटे से भी कम होने की उम्मीद है। 

English summary :
Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Inauguration India's New King of Speed corridor 82 km long distance from Delhi to Meerut is expected to be less than an hour know fare and features pm narendra modi 6 march


Web Title: Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Inauguration India's New King of Speed corridor 82 km long distance from Delhi to Meerut is expected to be less than an hour know fare and features pm narendra modi 6 march

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे