Delhi Budget 2025: बजट से पहले हनुमान मंदिर पहुंचीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कहा- बजरंग बली दिल्ली का भला करेंगे, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 25, 2025 10:41 IST2025-03-25T10:40:03+5:302025-03-25T10:41:01+5:30

Delhi Budget 2025: दिल्ली सरकार के आज पेश होने वाले पहले बजट पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह ऐतिहासिक बजट है, यह दिल्ली के विकास का बजट है।

Delhi Budget 2025 live Delhi CM Rekha Gupta says Bajrang Bali will do best Delhi progress Ram Rajya will be established presentation first Budget government see video | Delhi Budget 2025: बजट से पहले हनुमान मंदिर पहुंचीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, कहा- बजरंग बली दिल्ली का भला करेंगे, देखें वीडियो

Delhi Budget 2025

HighlightsDelhi Budget 2025: दिल्ली के लोग खुश होंगे।Delhi Budget 2025: ऐतिहासिक बजट होगा।Delhi Budget 2025: राम राज्य स्थापित होगा?

Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज सरकार के पहले बजट पेश होने से पहले पूजा-अर्चना करने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचीं। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "बजरंग बली दिल्ली का भला करेंगे। दिल्ली तरक्की करेगी और राम राज्य स्थापित होगा?" दिल्ली सरकार के आज पेश होने वाले पहले बजट पर दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, "यह एक ऐतिहासिक बजट होगा। दिल्ली के लोग खुश होंगे।" दिल्ली सरकार के आज पेश होने वाले पहले बजट पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह ऐतिहासिक बजट है... यह दिल्ली के विकास का बजट है।

  

दिल्ली में अपनी सरकार का पहला बजट पेश करने से कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ मंगलवार को यहां कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि शहर ‘राम राज्य’ का साक्षी बनेगा। वित्त विभाग का कार्यभार संभाल रहीं रेखा गुप्ता मंगलवार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करेंगी।

 

कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिरसा ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि बजट ‘‘ऐतिहासिक’’ होगा। मंदिर में दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ मंत्री आशीष सूद, प्रवेश वर्मा, पंकज सिंह और रविंदर इंद्राज भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा, ‘‘बजरंग बली दिल्ली के लिए सर्वश्रेष्ठ करेंगे।

दिल्ली का विकास होगा और राम राज्य आएगा।’’ दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में लौटी भाजपा सरकार का यह पहला बजट होगा। इसमें यमुना की सफाई, बुनियादी ढांचा विकास और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने जैसे वादों को लागू करने के लिए धन उपलब्ध कराए जाने जैसी चीजों के शामिल होने की उम्मीद है।

Web Title: Delhi Budget 2025 live Delhi CM Rekha Gupta says Bajrang Bali will do best Delhi progress Ram Rajya will be established presentation first Budget government see video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे