आईसीआरआईईआर के निदेशक, मुख्य कार्यकारी बनाये गये विश्वबैंक के दीपक मिश्रा

By भाषा | Published: March 13, 2021 11:15 PM2021-03-13T23:15:53+5:302021-03-13T23:15:53+5:30

Deepak Mishra of World Bank appointed ICRIER Director, Chief Executive | आईसीआरआईईआर के निदेशक, मुख्य कार्यकारी बनाये गये विश्वबैंक के दीपक मिश्रा

आईसीआरआईईआर के निदेशक, मुख्य कार्यकारी बनाये गये विश्वबैंक के दीपक मिश्रा

नयी दिल्ली, 13 मार्च विश्व बैंक में कार्यरत दीपक मिश्रा को अंतरराष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर भारतीय अनुसंधान परिषद (आईसीआरआईईआर) का अगला निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी बनाया गया है।

आईसीआरआईईआर ने शनिवार को एक बयान में कहा कि मिश्रा वृहद अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं निवेश के वैश्विक चलनों पर विश्वबैंक में अभ्यास प्रबंधक हैं।

बयान में कहा गया कि मिश्रा रजत कथूरिया का स्थान लेंगे, जो एक सितंबर 2012 से आईसीआरआईईआर के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

बयान में कहा गया कि मिश्रा विश्वबैंक में विभिन्न पदों पर रहे हैं। अर्थव्यवस्था को लेकर उनके विविध शोधपत्र प्रकाशित हुए हैं।

विश्वबैंक में शामिल होने से पहले वह टाटा मोटर्स, फेडरल रिजर्व बोर्ड और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में भी काम कर चुके हैं।

ओडिशा में जन्मे मिश्रा ने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमए (अर्थशास्त्र) और मैरीलैंड विश्वविद्यालय से पीएचडी (अर्थशास्त्र) किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deepak Mishra of World Bank appointed ICRIER Director, Chief Executive

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे