दीपक फर्टिलाइजर्स के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 88.95 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: February 3, 2021 20:25 IST2021-02-03T20:25:51+5:302021-02-03T20:25:51+5:30

Deepak Fertilizers' third quarter net profit rises to Rs 88.95 crore | दीपक फर्टिलाइजर्स के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 88.95 करोड़ रुपये

दीपक फर्टिलाइजर्स के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 88.95 करोड़ रुपये

मुंबई, तीन फरवरी दीपक फ़र्टिलाइज़र एंड पेट्रोकेमिकल्स ने कहा कि 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका कर बाद मुनाफा (पीएटी), पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 193.46 प्रतिशत बढ़ाकर 88.95 करोड़ रुपये हो गया जिसका कारण सभी प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि का होना है।

कंपनी का पूर्व वित्तवर्ष की समान तिमाही में कर बाद मुनाफा 30.31 करोड़ रुपये था। दीपक फर्टिलाइजर्स और पेट्रोकेमिकल्स (डीएफपीसीएल) ने एक बयान में यह जानकारी दी।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,119.49 करोड़ रुपये की तुलना में समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के परिचालन से होने वाली आय 29.26 प्रतिशत बढ़कर 1,447.14 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शैलेश सी मेहता ने कहा कि परिचालन क्षमता में सुधार पर ध्यान देकर, इस अभूतपूर्व कोविड महामारी के दौरान दैनिक संचालन में प्रौद्योगिकियों और नवाचारों को एकीकृत करते हुए कड़े लागत अनुकूलन पहलों को आगे बढ़ाया गया जिसकी वजह से यह शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हाल ही में घोषित बजट में राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे को बढ़ाने पर अतिरिक्त जोर दिया गया है, जो किसी भी विकासशील राष्ट्र की रीढ़ होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deepak Fertilizers' third quarter net profit rises to Rs 88.95 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे