सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला में गिरावट; पामोलीन कांडला में सुधार

By भाषा | Updated: November 8, 2021 21:42 IST2021-11-08T21:42:35+5:302021-11-08T21:42:35+5:30

decline in mustard, soybean oil-oilseeds, cottonseed; Improvement in Palmolein Kandla | सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला में गिरावट; पामोलीन कांडला में सुधार

सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन, बिनौला में गिरावट; पामोलीन कांडला में सुधार

नयी दिल्ली, आठ नवंबर विदेशों में तेजी के रुख के बावजूद सोमवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली जबकि मलेशिया एक्सचेंज में तेजी के कारण पामोलीन कांडला तेल के भाव सुधार के साथ बंद हुए। बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्ववत बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में 0.30 प्रतिशत की तेजी थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में कारोबार सामान्य रहा।

उन्होंने कहा कि जयुपर हाजिर मंडी में सरसों का भाव 8,950.75 रुपये से घटाकर 8,900 रुपये क्विंटल कर दिया गया जिससे बाकी जगहों पर भी सरसों कीमत पर दबाव कायम हो गया जिसकी वजह से सरसों दाना और सरसों दादरी में गिरावट रही। बाकी तेल के भाव पूर्ववत रहे।

सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़ने के बीच तेल मिलों की कमजोर लिवाली से सोयाबीन तेल-तिलहन के भाव हानि के साथ बंद हुए।

उन्होंने कहा कि मूंगफली के प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात में दीवाली के बाद ‘पंचम’ को मंडियां खुलती हैं उसके बाद मूंगफली के उतार-चढ़ाव के बारे में कोई जानकारी मिलेगी।

सूत्रों ने कहा कि पंजाब और हरियाणा में बिनौला की नई फसल की आवक बढ़ने से बिनौला तेल कीमतें भी दबाव में रहीं और इनके भाव हानि दर्शाते बंद हुए।

सूत्रों ने कहा कि दूसरी ओर मलेशिया एक्सचेंज में आई तेजी की वजह से पामोलीन कांडला तेल की कीमत सुधार के साथ बंद हुई।

सूत्रों ने कहा कि सरसों के रिफाइंड बनाने पर सरकार को अंकुश लगाना होगा तथा भविष्य में सरसों की किल्लत न हो इसके लिए उसे सहकारी संस्थाओं की खरीद के माध्यम से स्थायी रूप ये सरसों तिलहन का 5-10 लाख टन का स्टॉक बनाकर रखना चाहिये क्योंकि सरसों जल्दी खराब नहीं होती और इसका कोई विकल्प नहीं है। इसके अलावा सरसों का वायदा कारोबार खोला नहीं जाना चाहिये।

बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 8,925 - 8,950 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,050 - 6,135 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,005 - 2,130 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,685 -2,725 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,760 - 2,870 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,500 - 18,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,500 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,200 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,000

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,200 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,150 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,800 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,700 (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन दाना 5,450 - 5,550, सोयाबीन लूज 5,250 - 5,350 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) 3,825 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: decline in mustard, soybean oil-oilseeds, cottonseed; Improvement in Palmolein Kandla

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे