बजट में अवसंरचना, सीमा शुल्क पर फैसलों से विनिर्माण, निर्यात को बढ़ावा मिलेगा: निर्यातक

By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:48 IST2021-02-01T20:48:11+5:302021-02-01T20:48:11+5:30

Decisions on infrastructure, customs duties in the budget will boost manufacturing, exports: exporters | बजट में अवसंरचना, सीमा शुल्क पर फैसलों से विनिर्माण, निर्यात को बढ़ावा मिलेगा: निर्यातक

बजट में अवसंरचना, सीमा शुल्क पर फैसलों से विनिर्माण, निर्यात को बढ़ावा मिलेगा: निर्यातक

नयी दिल्ली, एक फरवरी निर्यातकों का कहना है कि बजट में आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास और विभिन्न उत्पादों पर सीमा शुल्क को तर्कसंगत बनाने के लिए किए गए प्रस्तावों से घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा और निर्यात में तेजी आएगी।

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) के अध्यक्ष एस के सराफ ने कहा कि आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास से आवागमन की लागत में कमी आएगी, जिससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन की विभिन्न सुविधाएं देश के समुद्री निर्यात को आगे बढ़ाएंगी।

परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा कि राजमार्गों, रेलवे और बंदरगाहों पर ध्यान केंद्रित करना एक स्वागत योग्य फैसला है, क्योंकि इससे लॉजिस्टिक्स में सुधार होगा और लागत में कमी आएगी।

रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड के सीईओ पंकज शर्मा ने कहा कि सरकार ने इस क्षेत्र के लिए आवंटन को दोगुना करने के अलावा एमएसएमई के लिए कई घोषणाएं की हैं।

भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद (टीपीसीआई) के संस्थापक अध्यक्ष मोहित सिंगला ने कहा कि बजट में कृषि निर्यात पर जोर दिया गया है और ये एक सकारात्मक बजट है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decisions on infrastructure, customs duties in the budget will boost manufacturing, exports: exporters

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे