डीसीएम श्रीराम चीनी कारोबार के विस्तार पर 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
By भाषा | Updated: November 8, 2021 23:04 IST2021-11-08T23:04:34+5:302021-11-08T23:04:34+5:30

डीसीएम श्रीराम चीनी कारोबार के विस्तार पर 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
नयी दिल्ली, आठ नवंबर रसायन, चीनी और उर्वरक कारोबार क्षेत्रों में काम करने वाली डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने सोमवार को मुख्य रूप से चीनी मिलों की क्षमता का विस्तार करने के लिए 350 करोड़ रुपये से अधिक राशि का निवेश करने की घोषणा की।
डीसीएम श्रीराम ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपने जलभराव वाले क्षेत्र में गन्ने की उपलब्धता में वृद्धि, उपभोक्ता वरीयता के कारण रिफाइंड चीनी के उत्पादन की क्षमता बढ़ाने और इसकी डिस्टलरी भट्टियों के लिए कच्चे माल की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के मकसद से चीनी व्यवसाय के लिए तीन निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी।
डीसीएम श्रीराम के चीनी कारखाने उत्तर प्रदेश के अजबपुर, रूपापुर, हरियावां और लोनी में स्थित हैं, जिनकी संयुक्त स्थापित क्षमता 38,000 टीसीडी (प्रतिदिन प्रति टन गन्ना शीरा पेराई) है।
कंपनी की तीन विस्तार परियोजनाएं अक्टूबर, 2022 तक चालू हो जाएंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।