यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में 200 एकड़ में बनेगा डेटा सेंटर

By भाषा | Updated: August 7, 2021 15:31 IST2021-08-07T15:31:42+5:302021-08-07T15:31:42+5:30

Data center to be built on 200 acres in Sector-28 of Yamuna Authority | यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में 200 एकड़ में बनेगा डेटा सेंटर

यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में 200 एकड़ में बनेगा डेटा सेंटर

नोएडा, सात अगस्त यमुना एक्सप्रेस-वे विकास प्राधिकरण के सेक्टर-28 में डेटा सेंटर पार्क विकसित किया जाएगा। इसकी योजना इस माह के अंत तक आ आएगी। इस परियोजना में विश्व की डेटा सेंटर बनाने वाली बड़ी कंपनियों के आने की उम्मीद है।

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-28 में डेटा सेंटर पार्क विकसित किया जाएगा। इस महीने के अंत तक यह योजना आ जाएगी। इसके लिए 200 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है। पहले चरण में 20 भूखंडों की योजना लाई जाएगी।

इसी सेक्टर में ही मेडिकल डिवाइस पार्क भी बनना है। इस योजना में करीब 10 एकड़ के भूखंड होंगे। योजना में विदेशी कंपनियों के भी आने की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के आने से यमुना प्राधिकरण में निवेश आएगा और लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा।

अधिकारियों ने कहा कि इससे राज्य को 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश मिलेगा। इस नीति को यमुना प्राधिकरण ने स्वीकार कर लिया है। पिछली बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लग चुकी है। इस नीति के दायरे में 40 मेगावॉट क्षमता वाले डेटा सेंटर ही आएंगे। परियोजना में लिए जाने वाले ऋण में सरकार 60 प्रतिशत तक सब्सिडी देगी।

जमीन खरीदने में भी 25 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा। किसी कंपनी द्वारा पहली इकाई के निर्माण में स्टाम्प शुल्क में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। जबकि दूसरी इकाई लगाने में यह छूट 50 प्रतिशत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Data center to be built on 200 acres in Sector-28 of Yamuna Authority

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे