डाबर को मार्च में समाप्त तिमाही में 377.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

By भाषा | Published: May 7, 2021 05:00 PM2021-05-07T17:00:01+5:302021-05-07T17:00:01+5:30

Dabur net profit of Rs 377.3 crore for the quarter ended March | डाबर को मार्च में समाप्त तिमाही में 377.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

डाबर को मार्च में समाप्त तिमाही में 377.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली सात मई डाबर इंडिया लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही में मजबूत बिक्री के दम पर 377.3 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाया।

कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में शुक्रवार को बताया कि वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में उसे 281.60 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था और इस तरह उसके शुद्ध मुनाफे में 33.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

डाबर ने बताया कि 31 मार्च 2021 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में उसकी आय 25.27 प्रतिशत बढ़कर 2,336.79 करोड़ रुपये हो गई। जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में 1,865.36 करोड़ रुपए रही थी।

डाबर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने कहा, ‘‘बाजार में चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद डाबर ने लगातार दूसरी तिमाही में दो अंकों में वृद्धि दर्ज की है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान व्यापार में 25.6 प्रतिशत अधिक लाभ के साथ कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है।’’

वही उपभोक्ता देखभाल व्यवसाय खंड में डाबर की आय वित्तीय वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में 26.36 फीसदी बढ़कर 2,009.63 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,590.38 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी के खाद्य कारोबार की आय भी 24.93 प्रतिशत वृद्धि के साथ 274.14 करोड़ रुपये रही। जो पिछली वित्त वर्ष की इसी अवधि में 219.44 करोड़ रुपये थी।

इस बीच डाबर ने शेयर बाजार को सूचित किया कि शुक्रवार को हुई बैठक में कंपनी के बोर्ड ने एक रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 3 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। कंपनी का शेयर 538.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dabur net profit of Rs 377.3 crore for the quarter ended March

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे