कट्स इंटरनेशनल ने कहा, औद्योगिक रणनीति को बजट में शामिल करे सरकार

By भाषा | Published: December 1, 2020 04:38 PM2020-12-01T16:38:40+5:302020-12-01T16:38:40+5:30

Cuts International said, the government should include industrial strategy in the budget | कट्स इंटरनेशनल ने कहा, औद्योगिक रणनीति को बजट में शामिल करे सरकार

कट्स इंटरनेशनल ने कहा, औद्योगिक रणनीति को बजट में शामिल करे सरकार

नयी दिल्ली, एक दिसंबर शोध कंपनी कट्स इंटरनेशनल ने सुझाव दिया है कि सरकार को अगले केंद्रीय बजट में औद्योगिक रणनीति को भी शामिल करना चाहिए। कट्स ने कहा कि इससे नीतिगत मामलों में समन्वित रुख सामने आ सकेगा।

कट्स ने मंगलवार को वित्त मंत्रालय को बजट-पूर्व ज्ञापन दिया है। इसमें कहा गया है कि सरकारी नीतियों के डिजाइन और क्रियान्वयन में अनिश्चितताओं से बचने की जरूरत है।

कट्स इंटरनेशनल के महासचिव प्रदीप मेहता ने कहा, ‘‘महंगे कच्चे माल, लॉजिस्टिक्स तथा बिजली की लागत की वजह से उद्योग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि नीति के डिजाइन और क्रियान्वयन के लिए सरकारी प्रणाली के रुख को पूरी तरह से लागू करने को ‘औद्योगिक रणनीति’ की जरूरत है। उन्होंने राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा नीति तथा नियामकीय प्रभाव आकलन का भी सुझाव दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cuts International said, the government should include industrial strategy in the budget

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे