गोदरेज समूह के चेयरमैन ने की मोदी सरकार से अपील, कहा- उद्योग जगत को दें और प्रोत्साहन, व्यक्तिगत इनकम टैक्स की दरें करें कम

By भाषा | Published: October 3, 2019 03:32 PM2019-10-03T15:32:37+5:302019-10-03T15:32:37+5:30

कॉरपोरेट कर कम करने से उद्योग जगत में सुधार की संभावना के बारे में पूछे जाने पर गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज कहा, ‘‘यह काम करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा साबित होगा लेकिन और उपाय करने की जरूरत है। निजी आयकर की दरें भी कम की जानी चाहिये।’’

Cut Income Tax, Provide More Stimulus, Adi Godrej Urges Narendra Modi Government | गोदरेज समूह के चेयरमैन ने की मोदी सरकार से अपील, कहा- उद्योग जगत को दें और प्रोत्साहन, व्यक्तिगत इनकम टैक्स की दरें करें कम

File Photo

Highlightsगोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की सुस्त पड़ती रफ्तार को गति देने के लिये सरकार को उद्योगों को और राहत देने के साथ ही व्यक्तिगत आयकर की दरें कम करनी चाहिये। उन्होंने भारत आर्थिक सम्मेलन में यहां कहा कि इन कदमों से राजकोषीय स्थिति प्रभावित हो सकती है लेकिन सरकार को ये उपाय करने चाहिये।

गोदरेज समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि अर्थव्यवस्था की सुस्त पड़ती रफ्तार को गति देने के लिये सरकार को उद्योगों को और राहत देने के साथ ही व्यक्तिगत आयकर की दरें कम करनी चाहिये। उन्होंने भारत आर्थिक सम्मेलन में यहां कहा कि इन कदमों से राजकोषीय स्थिति प्रभावित हो सकती है लेकिन सरकार को ये उपाय करने चाहिये।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार को और राहत के उपाय करने चाहिये।’’ गोदरेज ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था की मौजूदा वृद्धि दर सुस्त है और हमें इसे तेज करने की जरूरत है। हमें आर्थिक वृद्धि को उठाने की जरूरत है और यदि इसके कारण राजकोषीय घाटा भी बढ़ जाये तो मुझे नहीं लगता इससे फर्क पड़ता है। यह निश्चित किया जाना चाहिये।’’

कॉरपोरेट कर कम करने से उद्योग जगत में सुधार की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह काम करेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा साबित होगा लेकिन और उपाय करने की जरूरत है। निजी आयकर की दरें भी कम की जानी चाहिये।’’

गोदरेज ने कहा कि मांग में नरमी अब लगभग स्पष्ट दिख रही है। उन्होंने वृद्धि तेज करने, विशेषकर एफएमसीजी क्षेत्र के लिये, के उपायों के बारे में कहा, ‘‘जीडीपी वृद्धि नरम है। हमें अर्थव्यवस्था को मजबूती देने तथा जीडीपी वृद्धि दर को तेज करने के लिये और उपाय करने की जरूरत है।’’ 

Web Title: Cut Income Tax, Provide More Stimulus, Adi Godrej Urges Narendra Modi Government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे