चालू खाते का घाटा 2021-22 में बढ़कर 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: December 2, 2021 22:26 IST2021-12-02T22:26:57+5:302021-12-02T22:26:57+5:30

Current account deficit projected to widen to 1.9 per cent in 2021-22: Report | चालू खाते का घाटा 2021-22 में बढ़कर 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान: रिपोर्ट

चालू खाते का घाटा 2021-22 में बढ़कर 1.9 प्रतिशत रहने का अनुमान: रिपोर्ट

मुंबई, दो दिसंबर विदेशी ब्रोकरेज कंपनी बार्कलेज ने भारत के लिये 2021-22 में चालू खाते के घाटे (सीएडी) के अनुमान को बढ़ाकर 60 अरब अमेरिकी डॉलर कर दिया है, जो सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.9 प्रतिशत है। देश में नवंबर के दौरान व्यापार घाटे के रिकॉर्ड 23.27 अरब डॉलर पर पहुंचने के बीच यह अनुमान बढ़ाया गया है।

इससे पहले, बार्कलेज ने पहले चालू वित्त वर्ष के लिए 45 अरब डॉलर के सीएडी का अनुमान जताया था।

बुधवार को जारी सरकारी आंकड़े के अनुसार नवंबर, 2021 के दौरान निर्यात सालाना आधार पर 26.5 फीसदी बढ़कर 29.88 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। वही आयात भी 57.2 प्रतिशत बढ़कर 53.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया जिससे व्यापार घाटा 23.27 अरब डॉलर हो गया है।

बार्कलेज की रिपोर्ट के अनुसार देश का आयात और निर्यात के बीच अंतर यानी व्यापार घाटा बढ़ रहा है और अस्थिर बना हुआ है। ऐसा कमजोर निर्यात और घरेलू गतिविधियों में वृद्धि तथा जिंसों की ऊंची कीमतें के कारण हो रहा है।

वही कच्चे तेल की कीमतों में हालिया सुधार से घाटे की प्रवृत्ति को हल्का समर्थन मिल सकता है। औसत आधार पर स्थायी व्यापारिक घाटा प्रति माह लगभग 16 से 17 अरब डॉलर का है, जिससे सीएडी दो प्रतिशत के करीब रह सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया कि वर्तमान स्थिति के आधार सीएडी सालाना आधार पर तीन फीसदी के करीब चल रहा है। छोटी अवधि में कुछ कटौती को ध्यान में रखते हुए हम अपने सीएडी पूर्वानुमान को बढ़ाकर 60 अरब डॉलर कर रहे हैं। यह जीडीपी का 1.9 प्रतिशत है। पहले यह अनुमान 45 अरब डॉलर का था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Current account deficit projected to widen to 1.9 per cent in 2021-22: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे