हाजिर मांग के कारण कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

By भाषा | Updated: December 14, 2020 19:03 IST2020-12-14T19:03:06+5:302020-12-14T19:03:06+5:30

Crude oil futures up on spot demand | हाजिर मांग के कारण कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर मांग के कारण कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में कच्चा तेल की कीमत सोमवार को 38 रुपये की तेजी के साथ 3,477 प्रति बैरल हो गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी वाले कच्चा तेल अनुबंध की कीमत 38 रुपये यानी 1.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,477 रुपये प्रति बैरल हो गयी। इसमें 1,639 लॉट के लिये कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 1.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 47.23 डॉलर प्रति बैरल चल रहा था जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव समान अंतर की तेजी के साथ 50.68 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crude oil futures up on spot demand

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे